बेटे का मजाक उड़ाने वालों पर भयंकर गुस्सा हुईं संजना गणेशन, मैच के बाद ट्रोलर्स को जमकर सुनाया
Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganeshan Angry Reaction on Trollers: आईपीएल में खिलाड़ी के परिवार भी मैदान पर मौजूद रहते हैं, लेकिन कभी-कभी यह उनके लिए मुश्किल बन जाता है. रविवार को मुंबई इंडियंस के मैच में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बेटे अंगद के साथ वानखेड़े स्टेडियम में दिखीं. हालांकि यह उनके लिए अच्छा नहीं बीता. मैच के बाद संजना ने सोशल मीडिया पर बेटे अंगद के हाव-भाव का मजाक उड़ाने वालों पर नाराजगी जताई.
By Anant Narayan Shukla | April 28, 2025 1:08 PM
Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganeshan Angry Reaction on Trollers: आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार वाले भी मैदान पर मौजूद होते हैं. क्रिकेटर की पत्नियां और उनके बच्चे खिलाड़ी का उत्साहवर्धन करने के लिए पूरे जोर शोर से चीयर करते हैं. लेकिन कभी-कभी यही उनके लिए परेशानी बन जाती है. रविवार को मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन अपने बेटे अंगद (Angad Bumrah) के साथ वानखेड़े स्टेडियम में नजर आईं. लेकिन मैच के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जाहिर की. स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर और जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम के जरिए सोशल मीडिया के एक वर्ग को फटकार लगाई, जो रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच के दौरान उनके बेटे अंगद के हाव-भाव का मजाक उड़ा रहे थे.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है. जसप्रीत और मैं मिलकर पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखें क्योंकि इंटरनेट एक घिनौनी और विषैली जगह बन चुका है. मुझे स्टेडियम में कैमरों के बीच एक बच्चे को लाने के पर क्या होगा ये हमें पता है, लेकिन कृपया समझें कि हम केवल जसप्रीत को समर्थन देने के लिए वहां थे और किसी और मकसद से नहीं.”
संजना ने यह भी आलोचना की कि कुछ लोग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े शब्द जैसे डिप्रेशन और ट्रॉमा का इस्तेमाल एक डेढ़ साल के बच्चे के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ” हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट कंटेंट या राष्ट्रीय समाचारों में वायरल हो, जिसमें अनावश्यक राय रखने वाले लोग 3 सेकंड के फुटेज से यह तय कर रहे हों कि अंगद कौन है, उसकी समस्या क्या है, उसका व्यक्तित्व कैसा है. वह डेढ़ साल का है. एक छोटे बच्चे के संदर्भ में ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना हमारे समाज के पतन को दर्शाता है और यह वाकई बहुत दुखद है. आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानते, इसलिए कृपया अपनी राय अपने तक ही सीमित रखें.”
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन, जिन्होंने 2021 में शादी की थी, ने मार्च में अपनी चौथी शादी की सालगिरह मनाई. वे सितंबर 2023 में बेटे अंगद के माता-पिता बने. अपने मजबूत रिश्ते और सादगी के लिए बुमराह और संजना भारत के सबसे प्रिय क्रिकेट जोड़ियों में गिने जाते हैं. वहीं रविवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचते हुए मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने चार विकेट झटके. 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट के आंकड़ों के साथ, उन्होंने एमआई के आक्रमण का नेतृत्व किया, एलएसजी के मध्य-क्रम को ध्वस्त किया और अपनी टीम को 216 रनों के मुश्किल लक्ष्य का बचाव करने में मदद की, जिसकी बदौलत मुंबई ने लखनऊ को 54 रन से पांचवीं लगातार जीत दर्ज की.