CSK को हराने के बाद काव्या मारन का तोहफा, पूरी SRH टीम को दे दी छुट्टी, इस देश कर दिया रवाना

IPL 2025 SRH on Vacation: आईपीएल 2025 में अब तक 43 मैच पूरे हो चुके हैं और प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है, हालांकि उनकी राह आसान नहीं है, फिर भी अगले मैच से पहले टीम को मालकिन काव्या मारन की ओर से मालदीव दौरे का खास तोहफा मिला है.

By Anant Narayan Shukla | April 27, 2025 9:41 AM
an image

IPL 2025 SRH on Vacation: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में अब तक 43 मैच खेले जा चुके हैं और टूर्नामेंट का आधा हिस्सा पहले ही समाप्त हो चुका है. इस बीच, यह पहले ही स्पष्ट हो चुका है कि कौन सी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मजबूत हैं. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्थिति अब भी कुछ अलग है. टीम ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. टीम का अगला मैच अब 2 मई को है, इससे पहले टीम को एसआरएच की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) की ओर से एक शानदार तोहफा मिला है. 

हैदराबाद के खिलाड़ियों ने चेन्नई पर जीत के बाद मालदीव जाने का निर्णय लिया. चेन्नई पर यह जीत उनके घरेलू मैदान पर 12 साल बाद मिली थी और इस जीत को लेकर हैदराबाद के खिलाड़ी काफी खुश थे. जीत के बाद उन्होंने मालदीव में छुट्टियां मनाने का फैसला किया. खिलाड़ियो के अपने परिवारों के साथ यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी ने शेयर किया. SRH on Vacation to Maldives.

टीम को मालदीव क्यों भेजा गया?

हालांकि तेलुगु मीडिया में इस खबर पर एक रोचक जानकारी सामने आई. काव्या के पिता, जो टीम के असली मालिक हैं, उन्होंने इस यात्रा की योजना बनाई थी ताकि टीम को कुछ राहत मिल सके. उनका मानना था कि इस दौरे से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होगा, और वे अगले मैचों में आक्रामक तरीके से खेलेंगे. हालांकि उन्होंने यह शर्त रखी थी कि मालदीव यात्रा के बाद टीम को अगले 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. इसका उद्देश्य हैदराबाद के खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार करना और उन्हें आगामी मुकाबलों के लिए फोकस्ड रखना था. 

IPL 2025 में SRH का आगे का सफर

इस बीच, खिलाड़ियों को मालदीव में राहत मिल रही है, लेकिन अब उन्हें अपनी कड़ी मेहनत और जीत पर ध्यान केंद्रित करना होगा. सनराइजर्स को इस साल आईपीएल में वैसी सफलता नहीं मिली है, जैसी उनसे अपेक्षा की जा रही थी. उन्होंने अब तक खेले गए  9 मैचों में केवल 3 ही जीते हैं और 6 पॉइंट के साथ वे पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर हैं. प्लऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक जरूरी माने जा रहे हैं, ऐसे में उनके पास अब भी मौका है, क्योंकि टीम को अभी 5 मुकाबले और खेलने हैं. एसआरएच का अगला मुकाबला 2 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा. 

डेटिंग और रिलेशनशिप पर शुभमन गिल ने कर दिया साफ, बोले- पिछले तीन साल से मैं…

विराट और अनुष्का लंदन में क्यों बसना चाहते हैं? भारत छोड़ने की सामने आई ये बड़ी वजह

पंजाब किंग्स के IPL इतिहास में प्रभसिमरन का रिकॉर्ड, 17 सालों में जो न हुआ वो कर दिखाया

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version