IPL 2020, KKR vs MI : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल 2020 का पांचवां मैच खेला जाएगा. मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होना है. आज के मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा. मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात हो सकती है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. दोनों टीमों में कौन सी टीम मजबूत है. कौन किसपर भारी पड़ेगा. आईपीएल में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, आइये एक नजर डालते हैं.
आईपीएल में अब तक दोनों टीमें 25 बार हुए आमने-सामने
आईपीएल में अब तक मुंबई और कोलकाता के बीच 25 मैच हुए, जिसमें मुंबई की टीम ने 19 में जीत दर्ज की. जबकि केकेआर की टीम केवल 6 मैच ही जीत पायी. इस तरह अगर देखें तो आज मैच में मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है.
यूएई में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहद खराब
मुंबई इंडियंस के लिए संयुक्त अरब अमीरात अच्छा नहीं रहा है. यहां रोहित शर्मा की टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है. 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे. जिसमें मुंबई ने यहां 5 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली थी. जबकि केकेआर के लिए यूएई बहुत अच्छा नहीं, तो बहुत खराब भी नहीं रहा है. यूएइ में केकेआर की टीम ने कुल 5 मैच खेले, जिसमें 2 मैच जीते और 3 हारे.
केकेआर को रास आता है अबु धाबी का पिच
केकेआर की टीम के लिए अबु धाबी का मैदान अच्छा रहा है. यहां केकेआर की टीम ने 3 मुकाबले खेले, जिसमें 2 में जीत और 1 में हार मिली. दूसरी ओर मुंबई का रिकॉर्ड यहां बहुत खराब रहा है. यहां मुंबई की टीम ने अब तक दो मैच खेले, दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला भी यहीं खेला गया था, जिसमें मुंबई को चेन्नई ने हराया था.
2014 में आखिरी बार इसी मैदान में केकेआर ने मुंबई को दी थी मात
2014 में जब आखिरी बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था उसमें केकेआर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 41 रन से हराया था. उस मैच में केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाया था, जबकि मुंबई की टीम 7 विकेट पर केवल 122 रन ही बना पायी थी.
दोनों टीमों के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
दोनों टीमों के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वालों में मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अब तक 708 रन बनाये हैं, जबकि केकेआर की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे अधिक रन गौतम गंभीर ने बनाये. केकेआर के पूर्व कप्तान ने मुंबई के खिलाफ 349 रन बनाये हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra