केएल राहुल बने पापा, अथिया सेट्टी ने बेटी को दिया जन्म, पहला मैच नहीं खेलने का ये था राज

KL Rahul And Athiya Shetty: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिता बन गए हैं. पत्नी आथिया सेट्टी ने एक बेटी का जन्म दिया है. जोड़े ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है. बॉलीवुड से बधाइयों का तांता लग गया है.

By AmleshNandan Sinha | March 24, 2025 9:44 PM
an image

KL Rahul And Athiya Shetty: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार केएल राहुल और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है. दोनों ने सोमवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के साथ इस खबर की घोषणा की. केएल राहुल ने अपने बच्चे के जन्म में शामिल होने के लिए सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 के मैच को छोड़ दिया. फैंस को लंबे समय से इस मुकाबले में राहुल का इंतजार था, क्योंकि राहुल ने पिछले तीन सीजन तक लखनऊ की कप्तानी की थी. KL Rahul And Athiya Shetty Blessed With Baby Girl.

सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता

जैसे ही केएल राहुल और अथिया सेट्टी ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी सुनाई, बॉलीवुड से शुभकामनाओं का तांता लग गया. शनाया कपूर, कृष्णा श्रॉफ उन लोगों में शामिल थीं जिन्होंने दोनों को शुभकामनाएं दीं. डीसी बनाम एलएसजी मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘जाहिर है, केएल टीम में शामिल हो गए हैं. हमें अभी तक नहीं पता है कि वह खेलेंगे या नहीं. अभी हम नहीं जानते कि वह उपलब्ध हैं या नहीं.’

नवंबर में जोड़े ने की थी मां-पिता बनने की घोषणा

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने नवंबर 2024 में घोषणा की थी के दोनों मां-पिता बनने वाले हैं. 2025 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच तीखी बोली के बाद, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने कार्रवाई में दखलअंदाजी की और 14 करोड़ रुपये की भारी रकम में राहुल के रूप में एक सलामी बल्लेबाज, कप्तान और विकेटकीपर को अपनी टीम में शामिल किया.

शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल

केएल आईपीएल 2024 में काफी शानदार फॉर्म के साथ उतरेंगे, क्योंकि उन्होंने भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बल्लेबाजी क्रम में कई पदों पर खेलने वाले केएल को छठे नंबर की जिम्मेदारी दी गई थी, क्योंकि प्रबंधन भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के अभियान के दौरान टीम को अतिरिक्त गहराई देने के लिए अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर रखना चाहती थी. राहुल ने मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के दौरान मुश्किल स्थिति में 33 गेंदों में 34* रन बनाए. पांच मैचों और चार पारियों में, केएल ने 140.00 की औसत और 97.90 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए, जिसमें 42* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.

ये भी पढ़ें…

जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…

विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट

जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version