टीम में क्यों है आउट ऑफ फॉर्म ‘मैक्सवेल’? केएल राहुल ने बताई असली वजह

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में केएल राहुल ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक महान टीम मैन है. उनके टीम में होने से टीम का संतुलन मजबूत बना रहता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 7:23 PM
an image

यूएई: किंग्स इलेवन पंजाब का टीम मैनेजमेंट और कप्तान केएल राहुल लगातार इस बात के लिए आलोचन का सामना कर रहे हैं कि आखिर क्यों आउट ऑफ फॉर्म ग्लेन मैक्सवेल को अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया जा रहा है. कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने मैक्सवेल को खिलाने पर केएल राहुल की तीखी आलोचना की है.

ये है मैक्सवेल को खिलाने का कारण

आखिरकार, 20 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट से मिली जीत के बाद केएल राहुल ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को प्रत्येक मैच में अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया जाता है. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में केएल राहुल ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक महान टीम मैन है.

उनके टीम में होने से टीम का संतुलन मजबूत बना रहता है. केएल राहुल ने कहा कि हम सब ये जानते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल जिस दिन फॉर्म में आए, क्या हो सकता है.

केएल राहुल ने किया मैक्सवेल का बचाव

केएल राहुल ने कहा कि मैच में 11 लोग खेल रहे होते हैं. मैदान में एक मैच में सभी खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने की अपेक्षा नहीं की जा सकती. उन्होंने मैक्सवेल को खिलाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि, महत्वपूर्ण ये है कि हम मैच विजेता खिलाड़ियों को कैसे बैक करते हैं. कैसे उन्हें बार-बार मौका देकर उनका आत्मविश्वास बनाए रखते हैं. केएल राहुल ने कहा कि मैक्सवेल के साथ हम वही कर रहे हैं.

फॉर्म में आने पर खतरनाक होंगे मैक्सवेल

आईपीएल के 13वें सीजन में सर्वाधिक रन बनाकर अभी तक पर्पल कैप के हकदार बने केएल राहुल ने कहा कि मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को बैक करना जरूरी है क्योंकि जिस दिन वे अपने पूरे लय में होंगे. फॉर्म हासिल करेंगे. किसी भी टीम के खिलाफ काफी खतरनाक साबित होंगे. केएल राहुल ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. उनके होने से टीम का संतुलन सही बना रहता है.

मैक्सवेल ने दिया फॉर्म में वापसी का संकेत

20 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 32 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. खास बात ये है कि आईपीएल 2020 में ये ग्लेन मैक्सवेल का अब तक सर्वोच्च स्कोर है. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद से भी योगदान दिया. उन्होंने ऋषभ पंत का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया.

प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं. टीम आईपीएल 2020 के प्वॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है. किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मुकाबला 24 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. किंग्स इलेवन पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.

Posted By-Suraj Thakur

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version