IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 के बेहद अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें दांव पर होंगी. केकेआर फिलहाल 11 मैचों में 5 जीत के साथ छठवें स्थान पर है, अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस अहम मैच में अपनी शोहोशी रानी पहल को जारी रखने का फैसला किया है. केकेआर की सामाजिक सरोकार और आम जिंदगी की नायिकाओं को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता के तहत यह पहल आईपीएल 2025 सीजन में भी जारी रहेगी. यह अनोखी पहल उन महिलाओं को सम्मानित करती है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अद्भुत साहस, हिम्मत और दृढ़ संकल्प दिखाया है.
संबंधित खबर
और खबरें