IPL इतिहास में 17वीं बार हुआ ऐसा, क्रुणाल पांड्या हुए हिट विकेट, ऐसे आउट होने वाला ये था पहला बल्लेबाज

IPL 2025 RCB vs SRH Krunal Pandya Hit Wicket: आईपीएल 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु को 42 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर धकेल दिया. इसी मैच में क्रुणाल पांड्या हिट विकेट होकर इस सीजन में इस तरह आउट होने वाले दूसरे, जबकि आईपीएल इतिहास के 17वें बल्लेबाज बने.

By Anant Narayan Shukla | May 24, 2025 8:08 AM
an image

IPL 2025 RCB vs SRH Krunal Pandya Hit Wicket: आईपीएल 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी के पास प्लेऑफ के टॉप 2 में जगह बनाने का मौका था, लेकिन 42 रन से मिली हार के बाद वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई. एसआरएच ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी 189 रन ही बना सकी. मैच में आरसीबी के ओपनर फिल सॉल्ट और विराट कोहली को छोड़कर और कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. इसी मैच में आरसीबी के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2025 में हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले अभिनव मनोहर इस सीजन में इस तरीके से आउट हुए थे. 

यह वाकया दूसरी पारी के 19वें ओवर में हुआ. पैट कमिंस का सामना करते हुए क्रुणाल ने यॉर्कर गेंद को खेलने के लिए क्रीज के काफी अंदर जाकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉट खेलते वक्त उनका बल्ला गेंद के बजाय स्टंप्स से टकरा गया. इसके बाद वह सिर्फ 6 गेंदों में 8 रन बनाकर सिर हिलाते हुए पवेलियन लौट गए. 

अब तक आईपीएल में 16 बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुए थे. 18वें सीजन में क्रुणाल इस तहर से आउट होने वाले कुल 17वें बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल के उद्घाटन सत्र 2008 में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज मुसाविर खोते थे.

IPL में हिट विकेट आउट होने वाले खिलाड़ी

  • 2008: मुसाविर खोते
  • 2008: मिस्बाह-उल-हक
  • 2009: स्वप्निल असनोदकर
  • 2012: रवींद्र जडेजा
  • 2012: सौरभ तिवारी
  • 2016: युवराज सिंह
  • 2016: दीपक हुड्डा
  • 2016: डेविड वॉर्नर
  • 2017: शेल्डन जैक्सन
  • 2019: रियान पराग
  • 2020: हार्दिक पांड्या
  • 2020: राशिद खान
  • 2021: जॉनी बेयरस्टो
  • 2022: साई सुदर्शन
  • 2023: आयुष बडोनी
  • 2025: अभिनव मनोहर
  • 2025: क्रुणाल पांड्या

मैथ्यू फोर्ड ने रचा इतिहास, जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका

प्लेऑफ के टॉप 2 में अब भी पहुंच सकती है RCB, GT-PBKS के हाथ में कुंजी, ऐसा है पूरा समीकरण

जीत के बाद भी पैट कमिंस को रह गया मलाल, कहा- थोड़ी देर…, इस खिलाड़ी को बताया IPL की बड़ी खोज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version