सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. उनकी इस पारी में 11 शानदार छक्के और 7 चौके शामिल थे. उनकी पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने 98 रन केवल बाउंड्री से हासिल किए. जिस क्षण उन्होंने अपना शतक पूरा किया, वह दृश्य बेहद जादुई था, न केवल दर्शकों और डगआउट में बैठे उनके साथी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी व्हीलचेयर से उठकर इस युवा सितारे के लिए तालियां बजाने लगे. पूरे स्टेडियम में तालियों और खुशी के शोर ने माहौल को यादगार बना दिया.
वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड
हालांकि आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब भी वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अप्रैल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों में शतक ठोका था. लेकिन वैभव ने किसी भी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 37 गेंद में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाया था.
14 साल और 32 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले वैभव सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं, उन्होंने विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक लगाया था. यह टी20 क्रिकेट इतिहास में सातवां सबसे तेज शतक है. सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 2024 में एस्टोनिया के लिए साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में शतक लगाया था.
GT vs RR मैच में क्या हुआ?
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 210 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल और जोस बटलर ने फिफ्टी ठोकी. लेकिन गुजरात के इस भारी भरकम स्कोर को वैभव की पारी ने बौना बना दिया. यशस्वी जायसवाल ने भी वैभव का बखूबी साथ दिया. उन्होंने 40 गेंद पर 70 रन बनाए और अंत में रियान पराग के साथ टीम को मात्र 15.5 ओवर में ही जीत दिला दी.
अगली पीढ़ी का सितारा…, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर दिग्गजों की प्रतिक्रिया, सचिन, युवराज से लेकर पठान तक बोले
‘कोई डर नहीं…’, इतिहास रचने के बाद बोले वैभव सूर्यवंशी, बल्ले के कहर टूटे दिग्गजों के रिकॉर्ड
‘बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने’, अपने ही कप्तान रजत पाटीदार के लिए ये क्या बोल गए जितेश शर्मा