क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 में LSG के खराब प्रदर्शन के चलते सबसे बड़े सवाल जहीर खान पर उठ रहे हैं. जहीर खान को पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर LSG के साथ जोड़ा गया था. अब उनका अनुबंध नवीनीकरण के दौर में है. सूत्रों का कहना है कि यदि उन्हें दोबारा टीम में बनाए रखा गया, तो यह चौंकाने वाला फैसला माना जाएगा. जहीर को हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करने के लिए लाया गया था. हालांकि दोनों के बीच तालमेल कैसा रहा, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन टीम और प्रबंधन के भीतर असंतोष की भावना देखने को मिल रही है. की रिपोर्ट के अनुसार, “इस समय सबसे ज्यादा ध्यान जहीर खान पर है, लैंगर पर नहीं.”
लगातार दूसरे सीजन LSG का खराब रहा प्रदर्शन
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका क्रिकेट के प्रति अपनी गहरी रुचि और जुनून के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी टीम लगातार दो सीजन से प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है. 2024 के नतीजों के लिए जहीर भले ही जिम्मेदार न हों, लेकिन 2025 में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. रिपोर्ट में कहा गया, “हालांकि 2024 सीजन के लिए जहीर जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन इस सीजन के प्रदर्शन से प्रबंधन संतुष्ट नहीं है.”
पंत के प्रदर्शन के लिए जहीर जिम्मेदार नहीं, लेकिन…
दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी जहीर खान का एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत के साथ अच्छा पेशेवर रिश्ता है. हालांकि पंत के कमजोर प्रदर्शन के लिए मेंटर को सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन टीम के विजन और अप्रोच को आकार देने में जहीर की भूमिका रही है. पंत और जहीर दोनों ने इस सीजन निडर क्रिकेट खेलने की बात कही थी, लेकिन यह रणनीति अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाई.
पंत का कैसा रहा प्रदर्शन
एलएसजी ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन 27 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इस सीजन में कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने 14 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 269 रन बनाए, लेकिन बाकी मुकाबलों में वे फ्लॉप रहे, लेकिन दोनों मौकों पर टीम करीबी हार का सामना कर बैठी.
‘टूट गया हूं…’, RCB के जश्न में हुई मौत पर विराट कोहली और तेंदुलकर हुए भावुक, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
IPL 2025 Final: कोहली के खिताब जीत से लेकर सूरमा टीमों के बाहर होने तक की कहानी
इश्क की पिच पर क्लीन बोल्ड हुए कुलदीप यादव, UP की लड़की के प्यार में गिरा चाइनामैन गेंदबाज