केएल राहुल का मास्टरक्लास, LSG को DC ने उसके घर में घुसकर रौंदा, पंत देखते ही रह गए

LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है, वह भी उसके घर में. केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन् करते हुए दिल्ली के लिए अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिला दी.

By AmleshNandan Sinha | April 22, 2025 11:44 PM
an image

LSG vs DC: केएल राहुल और अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को रौंद दिया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुभवी लोकेश राहुल और सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 टी20 मैच में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आठ विकेट से हरा दिया है. ‘प्लेयर ऑफ मैच’ मुकेश ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके जिससे एलएसजी की टीम एडेन मारक्रम की अर्धशतकीय पारी के बावजूद छह विकेट पर 159 रन पर सिमट गई. इसके बाद राहुल और अभिषेक के प्रयास से 17.5 ओवर में दो विकेट गवांकर एलएसजी ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

राहुल ने फिर जड़ा अर्धशतक

राहुल ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 गेंद में नाबाद 57 रन की संयमित पारी के दौरान आईपीएल में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 130 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचकर डेविड वार्नर (135 गेंद) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. राहुल ने पोरेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 69 रन की साझेदारी करने के बाद अक्षर पटेल के साथ 36 गेंद में 56 रन की अटूट साझेदारी की. पोरेल ने 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 51 रन बनाये जबकि दिल्ली के कप्तान अक्षर ने 20 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी के दौरान चार छक्के और एक चौका जड़ा. एलएसजी के लिए दोनों विकेट मारक्रम ने लिये.

मारक्रम की अर्धशतकीय पारी बेकार

सलामी बल्लेबाज मारक्रम ने मिचेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 60 गेंद में 87 रन की साझेदारी की लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके. मारक्रम ने 33 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये जबकि मार्श ने 36 गेंद में एक छक्का और तीन चौके जड़े. आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने 21 गेंद में छह चौके की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 के करीब पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ दो चौके जड़े तो वहीं पोरेल ने ओवर का तीसरा चौका लगाकर हाथ खोला. नायर ने चौथे ओवर में मारक्रम की गेंद को दर्शकों के पास भेजकर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गये. उन्होंने नौ गेंद में 15 रन बनाये.

राहुल ने पूरे किए आईपीएल में 5000 रन

लोकेश राहुल ने प्रिंस यादव के खिलाफ फ्लिक कर चार रन बटोरने के बाद आवेश की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराये. पारी के इस छठे ओवर में पोरेल ने भी फुलटॉस गेंद पर चार बटोर कर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 54 रन था. दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने अगले तीन ओवर में रनगति पर लगाम लगाकर दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. पोरेल और राहुल ने 11वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ एक-एक छक्का लगाकर इससे निपटने में सफल रहे. इस दौरान बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज पोरेल ने 32 गेंद में इस सत्र का अपना पहला पचासा पूरा किया. राहुल ने मारक्रम की गेंद पर क्रीज से बाहर निकल कर लांग ऑन की दिशा में अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन इस गेंदबाज ने पोरेल की पारी को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर खत्म किया. कप्तान अक्षर पटेल को भी बिश्नोई के खिलाफ दो छक्के लगाने में कोई परेशानी नहीं हुई. राहुल ने 18वें ओवर में प्रिंस यादव के खिलाफ एक रन लेकर आईपीएल में 5000 रन पूरे किये और फिर छक्का लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें…

11 साल पहले देखा 50 शतकों का सपना, 2025 में भविष्यवाणी की तरह हुआ पूरा, हैरान हुआ विश्व क्रिकेट

Watch Video: निकोलस पूरन के छक्के से फूटा जिस फैन का सिर, बाद में खुद जाकर मिले और गिफ्ट की ये चीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version