LSG vs SRH, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के मैच नंबर 57 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद को पहले गेंदबाजी करनी होगी. सनराइजर्स लखनऊ को एक छोटे स्कोर पर रोकने का पूरा प्रयास करेगा, जबकि लखनऊ एक बड़ा स्कोर बनाकर सनराइजर्स को कड़ी टक्कर देने के बारे में सोच रहा होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. दोनों टीमों ने अब तक 11-11 मैच खेले हैं और 6-6 जीत के साथ 12-12 अंक जुटाए हैं. केवल नेट रन रेट के मामले में सनराइजर्स लखनऊ से आगे है. अंक तालिका में सनराइजस जहां चौथे नंबर पर है, वहीं लखनऊ की टीम छठे नंबर पर है. लखनऊ अगर आज का मुकाबला जीत जाती है तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के बाद चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी. बड़े अंतर से जीत दर्ज कर लखनऊ की टीम सीएसके से एक पायदान ऊपर दूसरे नंबर पर भी पहुंच सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें