LSG vs SRH: सोमवार, 19 मई को एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान माहौल गरमा गया. निकोलस पूरन द्वारा रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में हताशा में अपने पैड पटकने के कुछ ही पल बाद ही, एलएसजी के स्पिनर द्वारा एसआरएच के सलामी बल्लेबाज को आउट करने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई. दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का कीमती विकेट लेने के बाद अपनी खास नोटबुक सेलिब्रेशन के साथ जश्न मनाया. अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदों पर 59 रन बनाए थे. अभिषेक शानदार फॉर्म में दिखे, उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. Watch Abhishek Sharma and Digvesh Rathi clashed on field umpire got caught in verbal spat
सनराइजर्स ने 7 ओवर में बना डाले 98 रन
206 रनों का पीछा कर रही सनराइजर्स ने पहले सात ओवरों में 98 रन बनाए, जिसमें अभिषेक और ईशान किशन क्रीज पर जमे हुए थे. दिग्वेश की गेंद पर भी अभिषेक ने अपनी आक्रामकता जारी रखी और एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि, वह ऑफ साइड की सीमा रेखा पार करने के प्रयास में स्वीपर कवर पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच हो गए. 82 रन की साझेदारी को तोड़कर दिग्वेश बहुत खुश हुए और पवेलियन लौटते समय अभिषेक को हाथ हिलाकर ईशारा किया.
इसके बाद उन्होंने अपने खास अंदाज में जश्न मनाया. आउट होने से नाराज अभिषेक पीछे मुड़े और गेंदबाज की तरफ बढ़े, जिससे दोनों के बीच थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण झड़प हुई. मैदानी अंपायर ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया. हालांकि कुछ देर तक दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक होती रही, जिसका वीडियो इंटरनेट पर मिनटों में वायरल हो गया. नए बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के क्रीज पर आने से पहले अंपायर ने दिग्वेश राठी के साथ लंबी चर्चा की. इससे पहले भी दिग्वेश पर इसी सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी के मैच के दौरान प्रियांश आर्य के विकेट पर इसी तरह जश्न मनाने के लिए जुर्माना लगाया गया था.
4 ओवर में दिग्वेश ने लुटाए 37 रन
दिगवेश ने अपने पहले आईपीएल सीजन में ही मैदान पर अपनी प्रतिभा और प्रभावशीलता का मिश्रण पेश किया है, जिससे वे जल्द ही एक ब्रेकआउट स्टार के रूप में स्थापित हो गए हैं. सुनील नरेन को अपना आदर्श मानने वाले रहस्यमयी स्पिनर ने अपने नियंत्रण और विकेट लेने की क्षमता दोनों से प्रभावित किया है. अब तक 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. सोमवार को उन्होंने 2 विकेट जरूर चटकाए लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 37 रन लुटाए.
ये भी पढ़ें…
Watch Video: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, LSG के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल
Watch Video: प्रीति जिंटा ने जैसे ही पकड़ा वैभव सूर्यवंशी का हाथ, बज उठा गाना ‘कोई मिल गया…’