LSG के खिलाफ मैच के बीच ही सूर्या ने साई सुदर्शन से छीन ली ऑरेंज कैप, बन गए नंबर वन

MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के इस सीजन में 400 रन के आंकड़े को पार कर लिया. इसके साथ उनके हाथ ऑरेंज कैप लग गया, जो साई सुदर्शन के पास थ. सुदर्शन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 27, 2025 11:59 PM
an image

MI vs LSG: मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक अर्धशतक जड़ा और ऑरेंज कैप हथिया लिया. उन्होंने एलएसजी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों ओर चौके और छक्के लगाए. उन्होंने आज बता दिया कि उन्हें मिस्टर 360 डिग्री क्यों कहा जाता है. अपनी 28 गेंद पर 54 रनों की पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी इस बड़ी और तेज पारी के दम पर एमआई ने एलएसजी के खिलाफ 215 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस पारी के बाद सूर्या के इस सीजन में कुल रन 427 हो गए हैं. जो पहले नंबर वन पर रहे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन के 417 रन से 10 रन ज्यादा हैं. Suryakumar Yadav snatched Orange Cap from Sai Sudarshan in middle of the match against LSG

सूर्यकुमार के हाथ लगा ऑरेंज कैप

मैच के दौरान ही सूर्यकुमार यादव को ऑरेंज कैप दे दिया गया और फील्डिंग के दौरान वह ऑरेंज कैप पहने नजर आए. सूर्या ने अब तक 10 मैचों की 10 पारियों में 400 का स्कोर पार किया है. इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 68 रन रहा है. उन्होंने 169.44 का शानदार स्ट्राइक रेट मेनटेन किया है. उन्होंने सीजन में अब तक 3 बार अर्धशतक जड़े हैं. उनका औसत 61.00 का रहा है. चौके और छक्के की बात करें तो सूर्या के बल्ले से अब तक 42 चौके और 23 छक्के लगे हैं.

हालांकि, इस समय सूर्या के पास ऑरेंज कैच जरूर है, लेकिन इस सीजन में इसके कई दावेदार हैं. सुदर्शन के अलावा 400 का स्कोर पार करने वाले एक और बल्लेबाज एलएसजी के निकोलस पूरन हैं. जो रविवार को एमआई के खिलाफ 15 गेंद पर 27 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. विराट कोहली इस सूची में इस वक्त चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने नाम अब तक नौ मुकाबले में 392 रन हैं. लखनऊ के ही मिशेल मार्श पांचवें नंबर पर हैं और उन्होंने अब तक 365 रन बनाए हैं.

सूर्या के अलावा रिकल्टन ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

मिशेल मार्श एमआई के खिलाफ रविवार को बल्लेबाजी कर रहे हैं और 20 गेंद पर 32 रन बना चुके हैं. वह बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं. उम्मीद है कि वह ऑरेंज कैप की रेस में आज कुछ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे. मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने अपने होम ग्राउंड पर एलएसजी को 216 रनों का लक्ष्य दिया है. सूर्या के अलावा सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने भी 32 गेंद पर 58 रनों की दमदार पारी खेली. रिकल्टन ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें…

बैक टू बैक 2 छक्के फिर आउट, LSG के 156.7 KMPH वाले गेंदबाज ने रोहित से ऐसे लिया बदला

दिग्वेश राठी ने सिग्नेचर सेलिब्रेशन से वानखेड़े को कराया चुप, रिकल्टन की धमाकेदार पारी का किया अंत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version