जसप्रीत बुमराह Vs विराट कोहली, एमआई ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करेगी आरसीबी

MI vs RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ महामुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है. विराट कोहली और बुमराह की टक्कर देखने लायक होगी. श्ह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जाहं रनों का अंबार लगने की उम्मीद है.

By AmleshNandan Sinha | April 7, 2025 7:26 PM
an image

MI vs RCB IPL 2025: सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रहा है. मुंबई के लिए बड़ी खबर यह है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है. बुमराह चोट के कारण शुरुआत चार मुकाबले नहीं खेल पाए थे, जिनमें 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में चोट के कारण बाहर रहे रोहित शर्मा भी वापस आ गए हैं. रोहित अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं. उन्हें एक बड़ी पारी का बेसब्री से इंतजार होगा. सबसे मजेदार होगा जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का मुकाबला देखना. एक विकेट का भूखा है तो दूसरा रन का. एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. फैंस को पहले ओवर से ही बुमराह और कोहली का मुकाबला देखने का मौका मिलेगा. Jasprit Bumrah Vs Virat Kohli

रोहित और बुमराह की टीम में वापसी

टॉस जीतने के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, बाद में ओस आ सकती है. जब ओस आती है, तो विकेट बेहतर हो जाता है. यह हमेशा दोनों टीमों के लिए अच्छा खेलता है. हमें कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहिए और सही चीजें करनी चाहिए. मुंबई हमेशा हमारा समर्थन करती रही है. घर पर खेलना अलग होता है. भीड़ आपके पीछे होती है और आप परिस्थितियों से वाकिफ होते हैं. जसप्रीत बुमराह वापस आ गए हैं और रोहित शर्मा भी खेलने के लिए तैयार हैं.’

टॉस हारने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘यह मुंबई का सामान्य विकेट है, बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहेगा. अच्छा क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है. यहां गेंदबाजी करना मुश्किल है लेकिन मैं बहुत आश्वस्त हूं. हमने बहुत क्रिकेट खेला है, यह बहुत स्पष्ट है कि हमें हर जगह क्या करना है. हम एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं.’ आरसीबी को अपने सलामी बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. वानखेड़े कोहली का भी पसंदीदा मैदान है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर : रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, कॉब बेथेल, स्वप्निल सिंह.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर.
इंपैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा

पिच रिपोर्ट

मुंबई की लाल मिट्टी की पिचें बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती हैं. यहां की छोटी सीमाओं से और रन बनने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है. प्रतियोगिता में बहुत अधिक रन बनने की उम्मीद है, लेकिन मुख्य सवाल यह है कि क्या ओस कोई भूमिका निभाएगी. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होने की संभावना है, लेकिन यह लाभ कितना महत्वपूर्ण होगा यह सोमवार की रात घास पर नमी के स्तर पर निर्भर करेगा.

हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक हुए मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी है. आरसीबी ने अब तक 19 मुकाबले जीते हैं, जबकि इस टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 14 जीत मिली है. हालांकि हाल के वर्षों में दोनों टीमें बराबरी पर हैं. 2022 से 2-2 रिकॉर्ड के साथ दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर देती रही हैं. वानखेड़े में, एमआई ने आरसीबी पर 8-3 से दबदबा बनाया हुआ है. RCB की इस स्थल पर आखिरी जीत IPL 2015 में हुई थी. तब से, वे मैदान पर लगातार छह मैच हार चुके हैं.

ये भी पढ़ें…

धोनी-रोहित या विराट, इस सीजन अब तक किसका बल्ला सबसे कम बोला? देखिए दिग्गजों के हाल

विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, धोनी की ड्रीम टीम में बस ये तीन खिलाड़ी, किसी और क्यों नहीं चुना? खुद बताया

प्रीति जिंटा के इस खिलाड़ी को भूल नहीं पा रहा राजस्थान रॉयल्स, 24 घंटे में तीन बार ऐसे किया याद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version