धोनी ने यह मुकाम पहली पारी के 16वें ओवर में हासिल किया, जब रियान पराग ने उन्हें अपनी राउंड-आर्म और जिग-जैग मूवमेंट से छकाने की कोशिश की. लेकिन 43 वर्षीय धोनी बिलकुल शांत रहे, सही मौके का इंतजार किया और पराग के सिर के ऊपर से गेंद को जबरदस्त ताकत से फ्लैट छक्का मार दिया. धोनी से पहले यह उपलब्धि सिर्फ रोहित शर्मा (542 छक्के), विराट कोहली (434 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (368 छक्के) ने हासिल की थी. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिनके खाते में 1,056 छक्के दर्ज हैं.
टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा (भारत) – 542 छक्के
विराट कोहली (भारत) – 434 छक्के
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 368 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 350 छक्के
मैच में धोनी की पारी ज्यादा नहीं चली
हालांकि धोनी की पारी ज्यादा नहीं चल सकी. उनकी पारी का अंत पहली पारी की दूसरी आखिरी गेंद पर हुआ. उन्होंने लो फुल टॉस गेंद को जोरदार तरीके से स्कूप किया, लेकिन तुषार देशपांडे ने शॉर्ट फाइन लेग पर हाथ फैलाकर शानदार कैच लपक लिया. धोनी 16 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मैच
चेन्नई की पारी को आयुष म्हात्रे ने धार दी. उन्होंने महज 20 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके आउट होने के बाद सीएसके ने कुछ जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए. हालांकि शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस ने 59 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को फिर से मुकाबले में वापस लाए. चेन्नई ने 20 ओवर में 187/8 का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने 17.1 ओवर में वैभव सूर्यवंशी के 57 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैदान पर माही, स्टैंड्स में धोनी! हमशक्ल को देख हैरान हुए लोग, कौन है कैप्टन कूल की तरह दिखने वाला शख्स?
IPL 2025 में राजस्थान का सफर खत्म, संजू सैमसन ने कहीं आखिरी बातें, वैभव की तारीफ में बोले, उसके लिए…
बल्ले ही नहीं संस्कारों ने भी जीता दिल, वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ Video