धोनी अभी 5 और साल खेल सकते हैं आईपीएल
दरअसल, यह बयान एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 का टी20 वर्ल्ड खेल चुके और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अहम पारी खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान ने दी है. दिल्ली बनाम चेन्नई के मुकाबले से पहले ESPN क्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए युसूफ पठान ने कहा कि, ‘धोनी एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 5 साल आईपीएल खेल सकते हैं.’
इम्पैक्ट प्लेयर वाला नियम आएगा काम
युसूफ पठान ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का हवाला देकर कहा कि जब ये नियम है तो धोनी को 5 और साल खेलने में मुझे नहीं लगता कोई दिक्कत है. युसूफ ने आगे कहा कि ‘धोनी भले ही IPL में CSK के कप्तान नहीं होंगे लेकिन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर वो खेल सकते हैं. इस तरह फैंस धोनी को बल्लेबाजी और सीएसके मेंटोर की भूमिका में भी देख सकते हैं. तो ये मत सोचिए कि धोनी अभी रिटायर हो रहे हैं. अभी काफी क्रिकेट है उनमें. ऐसा नहीं होता तो वो घूटने में दर्द के बावजूद लंबे-लंबे छक्के नहीं लगा रहे होते.’
CSK कोच ने भी धोनी के IPL करियर को लेकर कही ये बात
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने आईपीएल से धोनी के संन्यास के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, ‘वह अगले पांच साल तक और खेल सकता है. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और अपने खेल पर मेहनत करता है. उसमें छक्के मारने की क्षमता है. जब तक उसे खेल का मजा आ रहा है और वह टीम के लिये योगदान दे रहा है, उसके अगले पांच साल तक नहीं खेलने का कोई कारण नहीं है.’
Also Read: MS Dhoni की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाते बच्चे का वीडियो वायरल, अमिताभ बच्चन ने कहा– ‘भारतीय क्रिकेट का भविष्य’