इतिहास गवाह है, तीसरे-चौथे स्थान से नहीं आया है खिताब
मुंबई इंडियंस ने पहली बार 2011 में तीसरे स्थान से प्लेऑफ में प्रवेश किया था, लेकिन वह ट्रॉफी तक नहीं पहुंच सकी. 2012 और 2014 में टीम ने चौथे स्थान से क्वालीफाई किया और दोनों बार खिताब की दौड़ में बाहर हो गई. फिर 2023 में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम तीसरे स्थान पर रही, लेकिन उस साल भी नॉकआउट में हार झेलनी पड़ी और खिताब दूर ही रह गया. यानी जब-जब टीम चौथे स्थान पर रही और एलिमिनेटर खेला, वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाई.
एलिमिनेटर का दुर्योग और सीजन की किस्मत का बोझ
अब तक मुंबई इंडियंस चार बार एलिमिनेटर खेल चुकी है और हर बार नाकाम रही है और इस बार चुनौती और बड़ी है. क्योंकि प्लेऑफ में जिन तीन टीमों से मुंबई का सामना हो सकता है, वो हैं पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. इन सभी के खिलाफ इस सीजन मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है. इन तीनों टीमों के खिलाफ कुल चार मुकाबले खेले गए और चारों में हार मिली. इस स्थिति में मुंबई इंडियंस के सामने दोहरी चुनौती है, एक तो एलिमिनेटर जीतने का दबाव, जो उन्होंने कभी नहीं किया है. दूसरा उन टीमों से भिड़ना जिनसे वे इस सीजन एक भी बार नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में टीम के एलिमिनेट होकर बाहर होने का खतरा बेहद वास्तविक है.
क्या इस बार बदलेगी कहानी या फिर दोहराएगा इतिहास?
2025 में मुंबई इंडियंस का सफर एक रोलर कोस्टर की तरह रहा है. शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद टीम ने लागतार छह मैच जीते और प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन आईपीएल इतिहास बदकिस्मत संयोग का फिर बना है. टीम ने चौथे नंबर से प्लेऑफ में एंट्री ली है, लेकिन इस बार कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में है. ऐसे में फैंस की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या यह टीम इतिहास को बदलकर खिताब जीत पाएगी या एक बार फिर पुरानी कहानी दोहराई जाएगी.
क्वालिफायर-1 की हारी टीम से होगा एलिमिनेटर मुकाबला
26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद मुंबई टॉप-2 की दौड़ से बाहर हो गई, जबकि पंजाब ने उस जीत के साथ टॉप-2 में जगह बना ली. पंजाब किंग्स 29 मई को पहला क्वालिफायर खेलेगा, जो 27 मई को आरसीबी या गुजरात टाइटंस में से एक टीम से होगा, वहीं 30 मई को मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर खेलेगी, जिसका फैसला क्वालिफायर-1 से होगा.
टी20 का विश्व रिकॉर्ड, सचिन का IPL रिकॉर्ड, सूर्यकुमार ने IPL 2025 में सब कर दिया ध्वस्त
शुभमन के पास होगा बहुत बड़ा मौका, कुंबले ने बताया रोहित-विराट के न होने पर गिल क्या हासिल कर सकते हैं
ऐसे ही नहीं जीते, रिकी पोंटिंग ने बताए PBKS की सफलता के राज, आगे इस खिलाड़ी के न होने पर जताई चिंता