आरसीबी ने 3 ओवर में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बटोर लिए थे, इस समय तक फिलिप साल्ट 8 गेंद पर 14 रन और विराट कोहली 10 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे. फिर बॉलिंग करने आए ऊंचे-लंबे कद के काइल जैमीसन और उन्होंने सारे आरसीबी फैंस के बीच खलबली मचा दी. पूरे ओवर में कुछ ऐसा माहौल रहा.
जैमीसन के ओवर का पूरा हिसाब
3.1: काइल जैमीसन ने ओवर की पहली गेंद शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ डाली जो मिडिल और ऑफ स्टंप की दिशा में थी. विराट कोहली (Virat Kohli) ने थोड़ा शफल करते हुए गेंद को सॉलिड डिफेंस के साथ सीधे गेंदबाज को वापस खेला. कोई रन नहीं मिला.
3.2: दूसरी गेंद 131 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से शॉर्ट ऑफ लेंथ पर डाली गई, जो ऑफ स्टंप के बाहर अतिरिक्त उछाल के साथ आई. कोहली ने इसे कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने आसान कैच लपक लिया. विराट कोहली 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. इस सीजन में रन-चेज की 7 पारियों में विराट कोहली 40 से कम स्कोर पर पहली बार आउट हुए.
3.3: तीसरी गेंद टेस्ट मैच जैसी लाइन और लेंथ पर डाली गई. यह लेंथ बॉल थी जो ऑफ स्टंप के बाहर की दिशा में स्विंग हुई. मयंक अग्रवाल, जो अभी क्रीज पर आए थे, क्रीज में खड़े होकर शॉट खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते-लेते रह गई.
3.4: चौथी गेंद फुल टॉस की तरह फेंकी गई, जो आखिरी समय में बाहर की ओर स्विंग हुई. मयंक ने फ्रंट फुट पर आकर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद फिर से बाहरी किनारा लेते-लेते रह गई. पीबीकेएस ने चर्चा की लेकिन रिव्यू नहीं लिया. अल्ट्राएज ने भी कोई स्पाइक नहीं दिखाया.
3.5: पांचवीं गेंद एक बार फिर फुल और ऑफ स्टंप से बाहर की ओर मूव करती हुई डाली गई. मयंक अग्रवाल ने इसे सहजता से छोड़ दिया और कोई रन नहीं लिया.
3.6: ओवर की अंतिम गेंद एक गुड लेंथ डिलीवरी थी जो हल्की स्विंग के साथ बाहर की ओर निकली. मयंक अग्रवाल ने बिना पैर हिलाए बल्ला घुमाया लेकिन गेंद बल्ले से नहीं लगी. विकेट के पीछे खड़े फील्डर्स को लगा कि बल्ले का किनारा लगा है, लेकिन जैमीसन को कुछ सुनाई नहीं दिया. पंजाब ने रिव्यू लिया, लेकिन एक बार फिर अल्ट्राएज में कोई एज नहीं दिखा और रिव्यू बर्बाद हो गया.
आरसीबी फाइनल में पंजाब खेलेगा क्वालिफायर-2
हालांकि जैमीसन के इस कहरदार ओवर के बाद आरसीबी ने तुरंत गियर बदला और दोनों बल्लेबाजों ने आगे बढ़कर खेलना शुरू किया. जिस पिच पर पंजाब के बल्लेबाज पूरी तरह संघर्ष करते दिखे, वहीं पर फिल सॉल्ट ने अपनी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. इस जीत के बाद आरसीबी ने 9 साल बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई, जबकि पंजाब को क्वालिफायर-2 खेलने पर मजबूर कर दिया. क्वालिफायर-2 में पंजाब का मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की विजेता टीम से होगा.
ENG vs WI: लाखों में एक! कार्स ने उल्टी डाइव लगाकर लपका हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो
अलविदा… भारत को हराकर न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले दिग्गज कोच का निधन
विराट कोहली ने सरफराज खान के भाई की बेइज्जती की! डेब्यू कर रहे मुशीर को ऐसा क्या कह दिया?