‘कंगाल’ पाकिस्तान की एक और करतूत, कोच को नहीं दी सैलरी, अब देता फिर रहा सफाई

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास उनके कई महीने की सैलरी बकाया है, जिसका उनको इंतजार है. जबकि बोर्ड ने गिलेस्पी के इस दावे को खारिज कर दिया है. पिछले साल एक साथ जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने कोच का पद छोड़ दिया था. इस समय आकिज जावेद अंतरिम कोच है.

By AmleshNandan Sinha | April 21, 2025 6:08 PM
an image

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के पूर्व रेड-बॉल हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने दावा किया कि उन्हें अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कुछ पारिश्रमिक का इंतजार है, जिसके बाद क्रिकेट निकाय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. गिलेस्पी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की जो पाकिस्तान मीडिया के साथ उनके इंटरव्यू से संबंधित थी, जिसमें कहा गया था कि पीसीबी को अभी भी उनके कुछ पारिश्रमिक का भुगतान करना है. गिलेस्पी और दक्षिण अफ़्रीकी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को अप्रैल 2024 में पीसीबी द्वारा दो साल के अनुबंध पर क्रमशः रेड बॉल और व्हाइट बॉल का हेड कोच नियुक्त किया गया था.

गिलेस्पी ने पीसीबी पर बोला हमला

पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए एक नए युग का वादा किया था, लेकिन छह महीने बाद ही दोनों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि बोर्ड ने उन्हें दिए गए अधिकांश अधिकार वापस ले लिए. इसमें राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल होना भी शामिल था. यह पहली बार है जब दोनों में से किसी ने पीसीबी के साथ वित्तीय मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात की है. गिलेस्पी ने एक इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘मैं अभी भी पीसीबी से कुछ पारिश्रमिक का इंतजार कर रहा हूं.’ जबकि दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा था, ‘गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था. एक मैच हारने के बाद, अचानक वह सपना खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है.’

पीसीबी ने गिलेस्पी के दावों का किया खंडन

हालांकि, पीसीबी ने इन दावों का खंडन किया है. पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर्व मुख्य कोच द्वारा उनके बकाये का भुगतान न किए जाने के दावों का खंडन करता है.’ पीसीबी प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्य कोच ने चार महीने की नोटिस अवधि दिए बिना अचानक अपना पद छोड़ दिया, जो अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन था. कोचिंग अनुबंध में स्पष्ट रूप से दोनों पक्षों पर लागू नोटिस अवधि का उल्लेख किया गया था और कोच को इसकी पूरी जानकारी थी. पीसीबी ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और लाहौर में अपने उच्च प्रदर्शन केंद्र के निदेशक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान के इस्तीफे के बाद निदेशक का पद रिक्त हो गया है.

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद हैं अंतरिम कोच

पिछले साल पहले कर्स्टन और फिर गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद से पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद सभी प्रारूपों में अंतरिम मुख्य कोच हैं. एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि आकिब ने हाई परफॉरमेंस सेंटर के निदेशक का पद संभालने की इच्छा जताई थी और वह मुख्य कोच के पद पर बने नहीं रहना चाहते थे. पीसीबी ने मुख्य कोच पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई तय की है. सूत्र ने कहा, ‘संकेत मिल रहे हैं कि पीसीबी इस बार कम प्रोफाइल वाले विदेशी कोच की तलाश में है.’

ये भी पढ़ें…

BCCI Central Contract 2024-25: विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश

MI के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी CSK, जानिए इसकी पीछे की वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version