IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, रवींद्र जडेजा ने तारा बना दी गेंद, Video में देखें कहां तक गई

Ravindra Jadeja Hits Longest Six of IPL 2025: रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 45 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे. इस मैच में उनका एक छक्का 109 मीटर लंबा था, जो इस सीजन का सबसे लंबा छक्का बन गया और हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ दिया.

By Anant Narayan Shukla | May 4, 2025 9:45 AM
an image

Ravindra Jadeja Hits Longest Six of IPL 2025: रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बल्लेबाजी में अपना शानदार फॉर्म दिखाया. उन्हें नंबर चार पर प्रमोट करके भेजा गया था और उन्होंने इस मुकाबले में एक धमाकेदार पारी खेली. जरूरत के समय जडेजा ने केवल 45 गेंद पर ही 77 रन जड़ डाले. उनकी पारी में 2 छक्के और 8 चौके आए. उनका एक छ्क्का तो इतना लाजवाब रहा कि इस सीजन का सबसे लंबा छक्का बन गया. उन्होंने इस मामले में सनराइजर्स के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ दिया है. 

दरअसल मैच की दूसरी इनिंग्स के 17वां ओवर काफी बवाल से भरा रहा. इसी ओवर में आयुष म्हात्रे का विकेट गिरा और उसकी अगली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस विवादित ढंग से आउट हो गए. हालांकि जडेजा रुकने के मूड में नहीं थे. उन्हें ओवर की चौथी गेंद पर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी लुंगी एंगिडी ने एक फुल-टॉस गेंद डाली, जिसे जडेजा ने डीप स्क्वायर-लेग क्षेत्र में छत तक पहुंचाया. इस छक्के को टीवी स्क्रीन पर 109 मीटर का दिखाया गया. अब जडेजा ने सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 107 मीटर का छक्का मारा था.

आईपीएल 2025 के सबसे बड़े छक्के

बल्लेबाजटीमविपक्षीदूरी
रवींद्र जडेजाCSKRCB109 मीटर
हेनरिक क्लासेनSRHMI107 मीटर
आंद्रे रसेलKKRDC106 मीटर
अभिषेक शर्माSRHPBKS106 मीटर
फिल सॉल्टRCBGT105 मीटर

सीएसके ने यह मैच भले ही गंवा दिया, लेकिन हारते हुए भी 17 साल के आयुष म्हात्रे ने गजब का खेल दिखाया. उन्होंने 94 रन (48 गेंदों में 9 चौके, 5 छक्के) की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत सीएसके जीत के नजदीक पहुंच गया. म्हात्रे ने अनुभवी रवींद्र जडेजा (77 नॉट आउट, 45 गेंदों में) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. 

आरसीबी के 213 रन के जवाब में अंतिम ओवर तक सीएसके ने 4 विकेट खोकर 199 रन बना लिए थे. लेकिन अंतिम ओवर में दयाल ने फिर एकबर वही खेल दिखाया और 15 रन का बचाव कर लिया. उन्होंने धोनी को आउट कर दिया, जिससे सीएसके को 3 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे, जो अंत में एक गेंद पर 4 रन में बदल गए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दयाल की फुल-लेंथ गेंद पर शिवम दुबे पर केवल एक रन ही बना पाए और आरसीबी 2 रन से मैच जीत गया. इस जीत के साथ, आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ आईपीएल तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया. वहीं सीएसके सबसे आखिरी पायदान पर स्थापित है. 

इन्हें भी पढ़ें:-

‘हमारा लक्ष्य क्वालीफिकेशन नहीं…’, रजत पाटीदार का प्लान कुछ और है, CSK के खिलाफ जीत के बाद किया खुलासा

‘IPL 2025 की सबसे खराब अंपायरिंग’ CSK के साथ हो गया खेला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IPL का महारिकॉर्ड बना गए धोनी, RCB के खिलाफ हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version