‘बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने’, अपने ही कप्तान रजत पाटीदार के लिए ये क्या बोल गए जितेश शर्मा

RCB vs DC: रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया. मैच के बाद डेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने कुछ हल्के-फुल्के पल साझा किए, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है. जितेश में जितेश शर्मा कप्तान रजत पाटीदार का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 28, 2025 4:59 PM
an image

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मौजूदा आईपीएल (IPL) 2025 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए रविवार की रात अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की अगुआई वाली इस फ्रेंचाइजी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और छह विकेट से जीत दर्ज कर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई. आरसीबी ने मैच के बाद हेड कोच एंडी फ्लावर के संबोधन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने डीसी को 162/8 पर रोकने के लिए गेंदबाजों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह सीजन का अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था. batting mein kya ukhada isne what did Jitesh Sharma say about his captain Rajat Patidar

क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 73 रन बनाए

क्रुणाल पांड्या (73*) और विराट कोहली (51) के अर्धशतकों की बदौलत आरसीबी ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. फिर उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को बल्लेबाजी के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने डेब्यू करने वाले जैकब बेथेल की छोटी लेकिन शानदार पारी की तारीफ की, जिसमें उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर शानदार छक्का लगाया था. इसके बाद जितेश ने टिम डेविड की सराहना की जिन्होंने पांच गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई.

हालांकि कप्तान पाटीदार के बारे में उनके आकलन से आरसीबी का ड्रेसिंग रूम हंसी से लोटपोट हो गया. 31 वर्षीय पाटीदार ने छह गेंदों पर एक रन बनाया, लेकिन चौथे ओवर में कोहली के साथ गलतफहमी के कारण वह रन आउट हो गए, जिससे आरसीबी का स्कोर 26/3 हो गया. जितेश ने मजाक में पाटीदार के बारे में कहा, ‘रजत ने कुछ नहीं किया’. जिससे आरसीबी के उसके साथी खिलाड़ी हंस पड़े. बाद में पाटीदार ने अपने साथी खिलाड़ी को उनके योगदान की उपेक्षा करने के लिए चिढ़ाया.

पाटीदार और जितेश शर्मा के बीच मजेदार बातचीत

रजत पाटीदार ने जितेश से कहा, ‘कुछ नहीं बोल रहा है.’ इसपर जितेश ने हंसते हुए कहा, ‘बल्लेबाजी में क्या उखाड़ा इसने?’ पाटीदार ने अंत में कहा, ‘चल ठीक है, मैच जीत गए ना!’ आरसीबी अपने 10 मैचों में से सात जीतकर 14 अंक हासिल करने के बाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की शीर्ष दावेदारों में से एक है. आरसीबी का अगला लीग मुकाबला 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा, जो अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें…

ओपनर नहीं, इंडियन टी20 टीम में केएल राहुल को इस नंबर पर बैटिंग करना चाहिए, केविन पीटरसन ने बताया

शोएब अख्तर की कमाई पर भारत सरकार की चोट, पहलगाम हमले के बाद बैन हुआ यूट्यूब चैनल

बेटे का मजाक उड़ाने वालों पर भयंकर गुस्सा हुईं संजना गणेशन, मैच के बाद ट्रोलर्स को जमकर सुनाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version