IPL 2025 में ऋषभ पंत के 1 रन की कितनी कीमत? उतनी देश की मात्र 0.17% आबादी साल भर में कमाती है

Rishabh Pant One Run Cost in IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने आखिरी लीग मैच में 54 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ा. यह उनका आईपीएल करियर का दूसरा शतक था, जो 2574 दिन बाद आया और लखनऊ के लिए सबसे तेज शतक भी रहा. लेकिन पंत के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा. 27 करोड़ के पंत के लिए इस सीजन एक रन कितने का पड़ा आइये जानते हैं.

By Anant Narayan Shukla | May 28, 2025 9:54 AM
an image

Rishabh Pant One Run Cost in IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला आखिरकार आखिरी लीग मैच में बोला और जोरदार अंदाज में बोला. पूरे सीजन संघर्ष करने वाले पंत ने आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ये उनका आईपीएल करियर का दूसरा शतक था और पहला शतक 2018 में आया था, यानी 2574 दिन बाद उन्होंने लीग में सेंचुरी लगाई. पंत की यह पारी न केवल आईपीएल 2025 में उनका सर्वोच्च स्कोर रही, बल्कि लखनऊ की ओर से आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक भी बन गई. उन्होंने पहले 29 गेंद में फिफ्टी पूरी की और फिर रफ्तार और तेज कर दी.

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सीजन के मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन सीजन के ज्यादातर हिस्से में उनका प्रदर्शन फीका रहा. टीम न सिर्फ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, बल्कि पंत की कप्तानी पर भी सवाल उठे. हालांकि, इस अंतिम लीग मुकाबले में उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया. पूरे सीजन खामोश रहने के बाद आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, उनकी इस धमाकेदार पारी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच में हार का सामना करना पड़ा.

IPL 2025 में पंत का प्रदर्शन कैसा रहा

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने 14 मैचों में 269 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 24.45 और स्ट्राइक रेट 133.17 रहा. यह उनका दूसरा सबसे खराब सीजन रहा, सिर्फ 2016 में डेब्यू के दौरान उन्होंने इससे कम 10 मैचों में 198 रन बनाए थे. लेकिन अंत में एक बड़ी पारी खेलकर उन्होंने अपनी और टीम की थोड़ी लाज बचा ली.

एक मैच से कितना कमाए पंत

पंत के इस शतक ने आलोचकों को शांत जरूर किया, लेकिन उनके पूरे सीजन का लेखा-जोखा देखें तो तस्वीर कुछ और ही बयां करती है. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीद कर इतिहास बनाया था. लेकिन इसमें से उन्हें सरकार को 30% टैक्स (कुल कमाई में से 8.1 करोड़) देना होगा. ऋषभ पंत ने इस सीजन सभी 14 लीग मैच खेले हैं, तो एक मैच के लिए उनकी कमाई टैक्स कटने के बाद करीब उनकी प्रति मैच वास्तविक आय लगभग 1.35 करोड़ रुपये रह जाती है.

इसके अलावा, बीसीसीआई ने इस सीजन से हर खिलाड़ी को एक मैच खेलने पर 7.5 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. अगर इस पर टैक्स न माना जाए, तो इस रकम को जोड़कर ऋषभ पंत की प्रति मैच कुल कमाई करीब 2,00,35,714 बनती है. इस हिसाब से उनकी कुल कमाई, 28,04,99,996 रूपये है. यानी हर मैच में एलएसजी और बीसीसीआई मिलाकर पंत को मोटी रकम मिली. 

10 लाख रूपये से ज्यादा ऋषभ पंत का 1 रन

वहीं पंत ने 14 मैचों में कुल 269 रन बनाए, तो इस हिसाब से उनका एक रन 10,42,750 रूपये होते हैं.  इसका मतलब ये हुआ कि एलएसजी को पंत के हर रन की कीमत लगभग 10 लाख रूपये से ज्यादा रही. इतनी कीमत में भारत की 140 करोड़ (मानकर चलें तो) जनसंख्या में से केवल 24.4 लाख लोग साल भर में इससे ज्यादा कमाते हैं (2024 के आयकर आंकड़ों के हिसाब से). यानी देश की 0.17428571428571% जनसंख्या के बराबर पंत ने दो महीने में 14 मैच में 269 रन बनाकर कमाए हैं. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भरी हुंकार

हालांकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बावजूद पंत का यह सीजन बेहद खराब रहा. खराब फॉर्म और कप्तानी दोनों ने उन्हें घेरा. लेकिन अंतिम लीग मैच में उनका रंग में लौटना टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है. इंग्लैंड दौरे से पहले उनका लय में आना टीम मैनेजमेंट को सुकून देगा. मैच के बाद उन्होंने कहा सीजन समाप्त हो गया है. अब थोड़ा आराम करेंगे और इंग्लैंड टेस्ट के लिए तैयारी करेंगे.

ऋषभ पंत की सेंचुरी और सेलीब्रेशन पर संजीव गोएनका का रिएक्शन, एक शब्द में की ऐसी तारीफ

IPL 2025: क्वालिफायर-एलिमिनेटर और फाइनल में कौन-किस टीम से भिड़ेगा? दिन, टाइम, समय, स्थान समेत जानें पूरी डिटेल

ऐतिहासिक! जितेश शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी का रिकॉर्ड, LSG के खिलाफ रचा इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version