मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, “हमने बहुत ज्यादा रन दे दिए. जब आप अहम मौकों पर कैच छोड़ेंगे, तो उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा. हमें लगा था कि पिच से गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी, लेकिन हमने शुरुआत में लेंथ सही नहीं पकड़ी. यह खेल का हिस्सा है. सपना अभी भी जिंदा है. अगर हम अगले तीन मैच जीतते हैं, तो निश्चित रूप से वापसी कर सकते हैं. जब टॉप ऑर्डर अच्छा खेल रहा होता है, तो मैच में बात बनती है. हर मैच में आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वो ही काम करेंगे. हमें मैच को गहराई तक ले जाना होगा. आज हमें बहुत बड़ा स्कोर चेज़ करना पड़ा, जो हमारे लिए मुश्किल हो गया.”
LSG vs PBKS मैच का हाल
मैच की बात करें तो एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पंजाब किंग्स की ओर से जोश इंग्लिस ने 14 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस अय्यर (25 गेंदों में 45 रन, पांच चौके और दो छक्के) के बीच 78 रन की साझेदारी हुई. वहीं प्रभसिमरन और शशांक सिंह (15 गेंदों में नाबाद 33 रन, चार चौके और एक छक्का) के बीच पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई. प्रभसिमरन की 91 रन की पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 236/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. एलएसजी की ओर से आकाश सिंह ने 2/30 और दिग्वेश राठी ने 2/46 के आंकड़े के साथ सबसे सफल गेंदबाजी की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 73 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद आयुष बदोनी (40 गेंदों में 74 रन, पांच चौके और पांच छक्के) और अब्दुल समद (24 गेंदों में 45 रन, दो चौके और चार छक्के) ने 81 रन की साझेदारी की और टीम को कुछ हद तक संभाला. लेकिन अंत में एलएसजी 20 ओवरों में 199/7 तक ही पहुंच सकी. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके. अजमतुल्लाह ओमरजई ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि मार्को यान्सेन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक 11 मुकाबलों में 7 जीत, 3 हार और 1 बेनतीजा मैच खेला है, जिससे उसके 15 अंक हो गए हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.
इन्हें भी पढ़ें:-
Viral Video: शशांक सिंह का गेंद गुमा देने वाला छक्का देख हैरान रह गईं प्रीति जिंटा, रिएक्शन देख रह जाएंगे दंग
Watch Video: 2 साल पहले किया वादा निभाया, रियान पराग ने एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के
Watch Video: हथेली पर टांका, बंधी थी मोटी पट्टी, फिर भी उल्टा दौड़कर पहला कैच; रहाणे ने वैभव सूर्यवंशी को भेजा बाहर