मैच के बाद रियान पराग ने मुंबई की शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, “हमें MI के खेलने के तरीके का श्रेय देना होगा. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, खेल को थोड़ा और आगे बढ़ाया, 10 रन प्रति ओवर की निरंतरता बनाए रखी और अंत में तेजी से रन बनाए. जहां तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है, यह हमारा दिन नहीं था. 190-200 का लक्ष्य आदर्श होता (पीछा करने के लिए), लेकिन फिर हार्दिक और सूर्य भाई ने अंत में वास्तव में स्थिति बदल दी, हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे, लेकिन ऐसा ही है.
राजस्थान की टीम में मिडिल ऑर्डर को लेकर चिंता बढ़ रही है, क्योंकि वहीं से टीम को फिनिशिंग टच नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आगे कहा, ” हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर जैसे मैं और ध्रुव (जुरेल) हमें जिम्मेदारी लेनी होगी. हमने बहुत सारी चीजें सही और गलत की हैं. बहुत सारी छोटी-छोटी गलतियां हुई हैं. हम उन पर और साथ ही अच्छी चीजों पर भी ध्यान देना चाहते हैं.”
रियान ने इस सीजन के बारे में बात करते हुए कहा, “हमने बहुत सी चीजें सही की हैं, बहुत सी चीजें गलत की हैं, हम उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो हमने सही की हैं, बहुत सी गलतियां, बहुत सी छोटी त्रुटियां, उन्हें कैसे न करें इस पर ध्यान केंद्रित करें और हमारे पास कुछ करीबी मैच हैं, अगर हमें अगले 3 में पहले 10 खेलों की तरह अवसर मिलता है तो उम्मीद है कि हम इसे बेहतर कर सकते हैं.”
MI vs RR मैच का हाल
मुंबई की पारी की शुरुआत जबरदस्त रही. ओपनर्स ने महज़ 5.2 ओवर में 50 रन जोड़ दिए और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाए. रिकल्टन ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, वहीं रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में फिफ्टी लगाई. दोनों ने मिलकर 116 रन की ओपनिंग साझेदारी की. रोहित और रिकल्टन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली और आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाए. दोनों ने मिलकर नाबाद 94 रन जोड़े और 23-23 गेंदों में 48-48 रन बनाए. सूर्यकुमार ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर पारी का अंत किया. राजस्थान की ओर से केवल पराग और तीक्षणा ही एक-एक विकेट ले सके.
218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR की शुरुआत बेहद खराब रही. दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी को शून्य पर आउट किया. जल्द ही यशस्वी जायसवाल (13 रन) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया. नितीश राणा भी संघर्ष करते हुए 9 रन (11 गेंद) बनाकर बोल्ट का शिकार बने. कप्तान रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पराग ने बुमराह की गेंद पर रोहित को कैच थमा दिया. अगली ही गेंद पर बुमराह ने हेटमायर को आउट कर दिया.
राजस्थान का मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा और पावरप्ले में ही टीम 62/5 हो गई थी. ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे और बाकी बल्लेबाज भी टिक नहीं पाए. पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई. मुंबई के लिए कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए, जबकि बुमराह को 2 और हार्दिक पंड्या व दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिला.
Watch: कहां गई गेंद? खोजते-खोजते परेशान हो गए सूर्यकुमार यादव, RR vs MI मुकाबले में दिखा गली क्रिकेट का नजारा
Watch Video: रोहित शर्मा ने आखिरी समय में लिया DRS, इंटरनेट पर मचा बवाल, एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया
IPL के आसमान में चमका ‘सूर्य’, सबको पछाड़कर SKY ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा