पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में संजू सैमसन ने कहा, “अच्छा लग रहा है. ईमानदारी से कहूं तो हम सोच रहे थे कि पहले बल्लेबाजी करें और स्कोर सेट करें, लेकिन मैंने तय किया कि इस मैच में कोई बचाव नहीं होगा. सामने से मुकाबला करना है. हमारे पास बहुत ही युवा गेंदबाजी लाइनअप है. हम जोफ्रा और संदीप को मिस कर रहे हैं, लेकिन हमारे युवाओं ने जिस तरह का संयम और योजना दिखाई, वह दिल को छू लेने वाला था. उनका भविष्य उज्ज्वल है. वे बहुत युवा और प्रतिभाशाली हैं. काफी मेहनत चल रही है.”
राजस्थान के गेंदबाजों ने कसी लगाम
मुख्य गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में युधवीर सिंह और तुषार देशपांडे जैसे युवा भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल दिखाया, वहीं 19 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अपनी तेज गति से आक्रमण को धार दी. 27 वर्षीय युधवीर सिंह ने भले ही रन लुटाए हों (3/47), लेकिन उन्होंने चेन्नई के टॉप ऑर्डर को हिला दिया. उनके साथ दूसरे छोर से उत्तराखंड के आकाश मधवाल (3/29) ने शानदार गेंदबाजी की और मिडल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.
‘मधवाल ने शानदार गेंदबाजी की’
संजू सैमसन ने कहा, “वह (आकाश मधवाल) सिर्फ पिछले चार मैच खेले हैं. शेन बॉन्ड उनके साथ करीबी से काम कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ सर और अन्य लोग भी उनकी मेहनत देख रहे हैं. हम सब उनके लिए बहुत खुश हैं. आजकल पावरप्ले में टीमों की गुणवत्ता में ज्यादा अंतर नहीं है. जीत और हार के बीच गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. हमें बैठकर एक गहराई से समीक्षा करनी होगी.” मधवाल ने चेन्नई के मध्य क्रम को बिखेर दिया और इन-फॉर्म डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजने के साथ-साथ अंतिम ओवर में एमएस धोनी और शिवम दुबे जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए.
सूर्यवंशी के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं- संजू
गेंद से मधवाल के जलवे के बीच, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शांत बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा. विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले वैभव ने परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालते हुए 33 गेंदों में 57 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली. संजू सैमसन ने कहा, “वैभव के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उसका शतक क्लास था. वह स्लोअर बॉल को भी कवर के ऊपर से मार सकता है. आज जब मिडल ओवर्स चल रहे थे, वह बहुत स्मार्ट तरीके से अपना काम कर रहा था. इतनी कम उम्र में उसकी गेम की समझ काबिल-ए-तारीफ है.”
अगली बार बेहतर मानसिकता के साथ वापसी करेंगे
राजस्थान रॉयल्स इस जीत के साथ अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही और उनके वहीं समाप्त होने की संभावना है. सैमसन ने माना कि टीम को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था और अगले सीजन में बेहतर सोच के साथ वापसी का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से हम और बेहतर कर सकते थे. यह किस्मत की बात नहीं है. हमने कुछ गलतियां की हैं. हमें अगली बार बेहतर मानसिकता के साथ वापसी करनी चाहिए.”
CSK की दसवीं हार, शर्मनाक प्रदर्शन के लिए धोनी ने इन कारणों को ठहराया, दो खिलाड़ियों पर लुटाई तारीफ
IPL 2025 क्वालिफायर और एलिमिनेटर वेन्यू में बदलाव का खेल, इस पूर्व खिलाड़ी ने निभाई अहम भूमिका
प्लेऑफ की जंग में बारिश बनेगी विलेन! DC vs MI मैच में मौसम ने ली करवट, तो कैसा बनेगा समीकरण