शिखर धवन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “इस बार का आईपीएल बेहद रोमांचक रहा है. फाइनल के लिए मेरी पूरी सपोर्ट मुंबई इंडियंस के साथ है. मुंबई इंडियंस की टीम बहुत अच्छा खेल रही है, टीम बेहद संतुलित है. जिस तरह से उन्होंने लय पकड़ी है, वो शानदार है और यह एक मजबूत तथा संतुलित टीम है. इसलिए मैं मुंबई के साथ हूं.” धवन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे, जब टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी और सिर्फ मुंबई से ऊपर थी. हालांकि इस साल श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की अगुवाई में पंजाब की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में टॉप पर रही.
इसे भी पढ़ें: आखिर कैसे MI जीत जाती है? IPL 2025 फाइनल से पहले अश्विन ने उठाए सवाल, पिछला उदाहरण भी दिया
शुभमन गिल की कप्तानी पर भी बोले शिखर
बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने अपने वनडे उत्तराधिकारी शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. 25 वर्षीय गिल को इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है. धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन फैसला है. शुभमन ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और अब मैच्योर हो चुके हैं. वह कई सालों से भारतीय टीम का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि वह टेस्ट कप्तानी के लिए एकदम उपयुक्त उम्मीदवार हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे और टीम को साथ लेकर चलेंगे. यह नई जेन जी पीढ़ी है और मुझे यकीन है कि वह अच्छा करेंगे. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.”
इसे भी पढ़ें: पिता के बाद बाबर आजम की हुई लड़ाई, नमाज के बाद हाथापाई पर उतरे, वायरल हुआ वीडियो
सीनियर्स के ऊपर दी गई तरजीह
भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भी होगी. इस दौरे पर गिल को यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों से आगे रखते हुए दी गई है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्हें खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा.
इन्हें भी पढ़ें:
वो गेंदबाज जो बल्लेबाजों को सपने में डराता है, सचिन से तुलना करते हुए मनोज तिवारी ने बताया नाम
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी तय, एक हफ्ते बाद सगाई और इस दिन लेंगे साथ फेरे
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 24 पदकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर; इन खिलाड़ियों का रहा जलवा