अय्यर के छक्के से जैसे ही गेंद बाउंड्री पार कर गई, जिंटा अपनी सीट से उछल पड़ीं, मुट्ठियाँ भींच लीं और पूरी खुशी से चिल्लाते हुए कहा, “यस! यस!”. उनका यह भावुक पल सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. पंजाब किंग्स की सात विकेट से जीत ने उन्हें लीग चरण में 19 अंकों के साथ शीर्ष दो में स्थान दिलाया, जिससे उन्हें जिससे 3 जून को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए प्लेऑफ में दो मौके मिलेंगे, पहला क्वालिफायर में और दूसरा मौका एलिमिनेटर में.
जैसे-जैसे पंजाब किंग्स अपने पहले आईपीएल खिताब की ओर अग्रसर है, प्रीति जिंटा का यह भावनात्मक जश्न उस जुनून, राहत और विश्वास को दर्शाता है जो एक ऐसी मालिक का होता है जिसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आ रही है. प्रीति अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए लगभग हर मैच में उपस्थित रही थीं. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने प्रीति जिंटा की प्रतिक्रिया और अय्यर के विजयी छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ हम बहुत खुश हैं (We are just so soooo happy!)”
PBKS vs MI मैच का हाल
पंजाब की इस जीत की नींव ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस और युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्य के बीच हुई 109 रन की शानदार साझेदारी ने रखी. इंग्लिस ने 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जबकि आर्य ने 62 रन जोड़े. 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 9 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. इंग्लिस और आर्या की रखी बुनियाद पर अंत में श्रेयस अय्यर की 16 गेंदों में नाबाद 26 रन की संयमित पारी और उनका विजयी छक्का ही अंततः मैच का निर्णायक क्षण बना.
इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर रिकलटन ने 27 रन, रोहित ने 24 रन. हालांकि सबसे बड़ी पारी एमआई के ‘मिस्टर कसिस्टेंट’ सूर्यकुमार यादव ने 57 रन की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में तिलक वर्मा ने 1 रन, विल जैक्स ने 1 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 26 रन, नमन धीर ने 20 रन और सेंटनर ने नाबाद 1 रन का योगदान दिया, जिसकी बदौलत एमआई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस को खेलना होगा एलिमनेटर
वहीं प्लेऑफ की बात करें, तो मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, लेकिन इस हार के बाद वह चौथे स्थान पर रही और अब 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी.
संयोग-दुर्योग-आंकड़ों की कहानी, मुंबई इंडियंस की किस्मत पर काला साया, चैंपियन बनने की राह का रोड़ा
‘मुझे सबसे ज्यादा डराता है’, ऑस्ट्रेलियन एंबेसडर इस भारतीय क्रिकेटर की लय और ताकत से भय में
IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये अद्भुत मुकाम