मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, “सच कहूं तो बेहद खुश हूं. सभी खिलाड़ियों ने सही समय पर योगदान दिया. हर एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद अहम रहा. प्रभस ने आज जिस तरह बल्लेबाजी की, वह लाजवाब था. उनकी हर एक शॉट आंखों को सुकून देने वाली थी.” धर्मशाला में टीम के खराब रिकॉर्ड (इस मैच से पहले 13 में से सिर्फ 5 जीत) पर अय्यर ने कहा, “अच्छा हुआ कि मुझे इसके बारे में नहीं पता था. जब मैं मैदान पर उतरा, तो दिमाग में सिर्फ जीत थी. अब तक हमारे साथ किस्मत रही है, लेकिन वह किस्मत मेहनत और प्रतिबद्धता की वजह से मिली है. हर खिलाड़ी अपने रोल को अच्छे से समझता है और सही वक्त पर प्रदर्शन करता है. हमें सिर्फ एक चीज सुधारनी है और वो है फील्डिंग के दौरान जागरूकता और मूवमेंट. खुद पर भरोसा रखो और अपनी प्रवृत्ति के अनुसार खेलो, आंकड़ों के बारे में ज्यादा सोचो मत. आखिर में मायने रखता है तो सिर्फ नतीजा और वो है जीत.”
LSG vs PBKS मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो, एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, उनका दांव शुरुआत में ठीक बैठा, जब पंजाब की ओर से प्रियांश आर्या 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जोश इंग्लिस ने 14 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर प्रभसिमरन सिंह (91 रन) ने मोर्चा संभाला और श्रेयस अय्यर (25 गेंदों में 45 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. इसके बाद प्रभसिमरन और शशांक सिंह (15 गेंदों में नाबाद 33 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े. पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 236/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी की शुरुआत खराब रही और टीम 73 रन पर 5 विकेट गंवा बैठी. हालांकि इसके बाद आयुष बदोनी (40 गेंदों में 74 रन, 5 चौके, 5 छक्के) और अब्दुल समद (24 गेंदों में 45 रन, 2 चौके, 4 छक्के) ने 81 रन की साझेदारी कर वापसी की कोशिश की, लेकिन अंत में टीम 20 ओवर में 199/7 तक ही पहुंच सकी. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2 विकेट झटके और मार्को यान्सेन-युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.
इन्हें भी पढ़ें:-
‘खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा…’, PBKS के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत हुए निराश, इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा
Watch Video: हथेली पर टांका, बंधी थी मोटी पट्टी, फिर भी उल्टा दौड़कर पहला कैच; रहाणे ने वैभव सूर्यवंशी को भेजा बाहर
Viral Video: शशांक सिंह का गेंद गुमा देने वाला छक्का देख हैरान रह गईं प्रीति जिंटा, रिएक्शन देख रह जाएंगे दंग