SRH vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 43 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स (SRH) से हो रहा है. दोनों ही टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और अपने 8-8 मुकाबलों में केवल दो जीत दर्ज पाई हैं. यह मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है और सीएसके इस मैदान की किंग मानी जाती है. हालांकि, इस सीजन में धोनी की टीम को अपने घर पर भी हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके और हैदराबाद के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है,क्योंकि हारने वाली टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों से निपटने के लिए सीएसके को एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. MS Dhoni team to bat first against SRH one team will be out today Playing XI
पहले गेंदबाजी करना चाहते थे एमएस धोनी
टॉस के बाद धोनी ने कहा, ‘ओस मुख्य कारण था कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. लगभग सभी विभागों में जब आप अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तो संभावना है कि दूसरे खिलाड़ियों पर भी दबाव होगा. हम प्रक्रिया को सही करना चाहते हैं और यही वह है जिसे हम बाकी खेलों के लिए लक्ष्य बनाना चाहते हैं. हम एक समय में एक खेल पर ध्यान दे रहे हैं और हम कुछ संयोजनों पर विचार कर रहे हैं और अपनी क्षमता पर भरोसा रखते हैं और जो आप चाहते हैं उसे निष्पादित करते हैं. हम निश्चित नहीं हैं कि विकेट कैसा है. हमने 2 बदलाव किए हैं. रचिन और शंकर बाहर गए हैं ब्रेविस और हुड्डा अंदर आए हैं.
सनराइजर्स के बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. चेन्नई में हमेशा एक बड़ा खेल होता है, कुछ हार के बाद लेकिन यह एक नया स्थल है और खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं. यदि विकेट अच्छा है, तो उन्हें बड़ा स्कोर बनाने का समर्थन है. उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का समर्थन है. पिच थोड़ी सूखी लग रही है. बाद में ओस क्या प्रभाव डालता है, यह देखना होगा.’ सनराइजर्स वही टीम है, जिसके नाम इस सीजन में सबसे बड़ा स्कोर करने का है. आज इसके बल्लेबाज एक बार फिर प्रभाव छोड़ने का प्रयास करेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
इंपैक्ट सब : ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इंपैक्ट सब : अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन.
Also Read…
अगले साल नहीं दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, IPL कैरियर पर लगेगा ब्रेक अगर, वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा?
प्लेऑफ की तीन टीमें लगभग फाइनल, MI, RCB को जीतने होंगे इतने मैच, CSK की राह नहीं आसान
‘किंग वही है जो…’, बाबर आजम को लेकर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, विराट कोहली को भी किया याद