चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज का एक ओवर शेष रहने के बावजूद अहमद को गेंदबाजी के लिए बुलाया लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि रोमारियो शेफर्ड के आक्रामक अंदाज के सामने यह तेज गेंदबाज कमजोर पड़ गया. उनके ओवर में रोमारियो ने 6, 6, 4, 6, नो बॉल6, 0 और 4 रन बनाए. इसके बाद पाथिराना के अंतिम ओवर में टिम डेविड ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर दिया और उसके बाद रोमारियो ने 4, 0, 4, 6 और 6 रन बटोरे. इस तरह उन्होंने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी पूरी की. हालांकि फ्लेमिंग ने धोनी के निर्णय का बचाव किया है.
फ्लेमिंग ने शनिवार रात मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘इस सत्र में खलील ने हमारे लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए धोनी का उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को गेंद थमाने का कोई कारण नजर नहीं आता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कंबोज अपनी भूमिका में लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. वह डेथ ओवरों गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. वह भविष्य के लिए एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं था कि खलील की जगह उन्हें गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जाता.’’
आरसीबी ने चेन्नई के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन उसकी टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी. फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘अगर हमने किसी एक ओवर में अच्छे रन बनाए होते तो हम जीत जाते लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की . हमें 10 ओवर के बाद एक बड़े ओवर की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’’
इन्हें भी पढ़ें:-
बैटिंग नहीं गेंदबाजी से जलवा, वैभव सूर्यवंशी ने स्टंप्स के दो टुकड़े कर दिए, बल्लेबाज हुआ हैरान, देखें Video
वन लास्ट टाइम! क्या मैदान पर धोनी-विराट की यह आखिरी मुलाकात थी? कोहली के ऐक्शन ने उड़ाई फैंस की नींद
‘उसमें एक खासियत’, आयुष म्हात्रे की पारी से कोच स्टीफन फ्लेमिंग गदगद, CSK के साथ लंबे रिश्ते का जताई उम्मीद