अजिंक्य रहाणे ने दी नरेन के बाहर होने की वजह
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन के बाहर होने की वजह का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि नरेन की तबीयत ठीक नहीं है, और इसी कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. नरेन की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है, जो इस मैच में अपनी भूमिका निभाएंगे.
सुनील नरेन का बाहर होना एक बड़ा झटका
सुनील नरेन का केकेआर की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. नरेन न केवल मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करते हैं, बल्कि वह दूसरे गेंदबाजों को भी विकेट लेने में मदद करते हैं. नरेन के दबाव बनाने से ही अन्य गेंदबाजों को विकेट चटकाने का मौका मिलता है. इसके अलावा, वह विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई मैचों में केकेआर को जीत दिला चुके हैं. उनका बाहर होना टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कमी साबित हो सकता है, खासकर तब जब टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, हसरंगा , जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मोइन अली, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती