1628 दिन बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, जानें वजह

Sunil Narine: सुनील नरेन को दूसरे मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. 1628 दिन बाद नरेन टीम से बाहर हो गए हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | March 26, 2025 9:05 PM
an image

Sunil Narine: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2025 का आगाज अच्छा नहीं रहा है. पहले मैच में आरसीबी से हारने के बाद, केकेआर को एक और बड़ा झटका लगा है. उनके प्रमुख खिलाड़ी सुनील नरेन को दूसरे मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. नरेन 1628 दिन बाद केकेआर की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं, जो खुद में एक बड़ा संकेत है. आखिरी बार वो 2020 में आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, और उस मैच में भी केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था.

अजिंक्य रहाणे ने दी नरेन के बाहर होने की वजह

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन के बाहर होने की वजह का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि नरेन की तबीयत ठीक नहीं है, और इसी कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. नरेन की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है, जो इस मैच में अपनी भूमिका निभाएंगे.

सुनील नरेन का बाहर होना एक बड़ा झटका

सुनील नरेन का केकेआर की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. नरेन न केवल मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करते हैं, बल्कि वह दूसरे गेंदबाजों को भी विकेट लेने में मदद करते हैं. नरेन के दबाव बनाने से ही अन्य गेंदबाजों को विकेट चटकाने का मौका मिलता है. इसके अलावा, वह विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई मैचों में केकेआर को जीत दिला चुके हैं. उनका बाहर होना टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कमी साबित हो सकता है, खासकर तब जब टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, हसरंगा , जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मोइन अली, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version