लगातार 5 बार मुंबई ने बनाये 200 से अधिक रन
मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 सीजन में लगातार पांचवीं बार 200 या 200 से अधिक का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गयी है, जिसने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड केकेआर के नाम थे. केकेआर ने इसी सीजन में गुजरात के खिलाफ 207 रन बनाये थे. पिछले सीजन में मुंबई ने गुजरात के खिलाफ सर्वोच्च 195 रन बनाये थे. लेकिन सबसे अधिक 2018 रन शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने बना डाले हैं.
Also Read: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरी की सेंचुरी
सूर्या का गुजरात के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
सूर्यकुमार यादव के नाम गुजरात टाइटंस के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बैटर रुतुराज गायकवाड़ के नाम था. गायकवाड़ ने इसी सीजन में 92 रन बनाये थे. इसके बाद गुजरात के खिलाफ 89 रनों की पारी खेलने वाले राजस्थान के जोस बटलर का नाम आता है. बटलर ने पिछले सीजन में गुजरात के खिलाफ यह पारी खेली थी. केकेआर के वेंकटेश अय्यर पांचवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इसी सीजन में 83 रन बनाये.
आईपीएल में मुंबई के सर्वोच्च तीसरे स्कोरर बने सूर्या
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. पहले नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 2008 में सीएसके के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा नाबाद 109 रन बनाकर इस सूची में दूसरे नंबर पर है. सूर्या ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन ने 2011 में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.
2022 से अब तक टी20 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव के 2022 से लेकर अब तक के टी20 प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 59 इंनिंग्स में 2249 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका औसत 46.85 और स्ट्राइक रेट 175.70 का रहा है. इस दौरान सूर्यकुमार ने 17 अर्धशतक और 4 शतक भी बनाये हैं. बाउंड्री की बात करें तो उन्होंने 204 चौके और 125 छक्के लगाये हैं.