आखिरी गेंद पर पूरा किया शतक
सूर्यकुमार यादव ने मैच की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ के खिलाफ छक्का जड़कर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया. ‘मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज ने इस दौरान दो अर्धशतकीय साझेदारी की. उन्होंने विष्णु विनोद (20 गेंद में 30 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 गेंद में 62 रन की साझेदारी की. इसके बाद छठे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की. इसमें ग्रीन का योगदान तीन गेंद महज तीन रन का था.
Also Read: MI vs RCB: सूर्यकुमार यादव ने एक ही मैच में अपने नाम किए 3 बड़े रिकॉर्ड, IPL में लगाया अनोखा शतक
राशिद और नूर के खिलाफ संभलकर खेल रहे थे सूर्या
शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने अल्जारी जोसेफ के खिलाफ चौका लगाकर हाथ खोला. इसी ओवर में सूर्यकुमार ने अपनी पारी का पहला छक्का लगाया. राशिद और नूर के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने 15वें ओवर में जोसेफ के खिलाफ फिर से चौका और छक्का लगाकर टीम के रनों के आंकड़े को 150 के पार पहुंचाया. ऐसा देखा गया है कि सूर्या अर्धशतक बनाने के बाद काफी तेजी से रन बनाने लगते हैं.
गुजरात के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने
सूर्यकुमार गुजरात के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. वहीं, मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सूर्या तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. पहले नंबर पर सनथ जयसूर्या और दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. सूर्या ने आखिरी तीन ओवर में 15 गेंदों का सामना किया और इन 15 गेंदों में 50 रन जोड़ डाले. सूर्या की इस पारी के दम पर मुंबई इंडियंस, गुजरात के खिलाफ सबसे ज्यादा टोटल बनाने वाली टीम बन गयी है.