T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की घोषणा (मंगलवार) 30 अप्रैल को की.

By Vaibhaw Vikram | April 30, 2024 3:33 PM
feature

T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की घोषणा  (मंगलवार) 30 अप्रैल को की. 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम संभाल रहे हैं. बता दें, टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को टीम में जगह नहीं मिली है. स्क्वॉड में चुने गए लगभग खिलाड़ी मौजूदा समय में भारत में मौजूद है और आईपीएल में अपनी टीम को सेवा प्रदान कर रहे हैं. बता दें, इसमें एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन (तीनों सनराइजर्स हैदराबाद), एनरिक नॉर्किया और ट्रिस्टन स्टब्स (दोनों दिल्ली कैपिटल्स), क्विंटन डिकॉक (लखनऊ सुपर जायंट्स), डेविड मिलर (गुजरात टाइटन्स), कगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स), गेराल्ड कोएत्जी (मुंबई इंडियंस) के साथ ही केशव महाराज (राजस्थान रॉयल्स) से खेल रहे हैं.

T20 World Cup 2024: इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) में तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन और विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान रिकेल्टन का नाम भी शामिल है. रिकेल्टन ने SA20 के पिछले सीजन में एमआई केप टाउन के लिए 58.88 की औसत और 173.77 की स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे. जबकि बार्टमैन ने मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए आठ मैचों में 18 विकेट लिए.

ROHIT SHARMA के जन्मदिन पर जानें इनके 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
ट्रैवलिंग रिजर्व: नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

आज होगा टी20 विश्व कप टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

T20 World Cup 2024: सभी मैचों के शेड्यूल

  1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
  2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
  3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
  6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
  8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
  10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
  12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
  15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
  16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
  18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
  19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
  21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
  22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
  23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
  24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
  25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
  26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
  27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
  28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
  29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
  33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
  34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
  35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
  36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
  39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
  41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
  42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
  43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
  44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
  45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
  46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
  47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
  48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
  49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
  50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
  51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
  52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
  53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
  54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
  55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version