टी20 का विश्व रिकॉर्ड, सचिन का IPL रिकॉर्ड, सूर्यकुमार ने IPL 2025 में सब कर दिया ध्वस्त

Suryakumar Yadav Record IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में लगातार 14वें टी20 मैच में 25+ रन बनाकर टेम्बा बावुमा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. सूर्या ने इस सीजन हर मैच में 25 से ज्यादा रन बनाकर जबरदस्त निरंतरता दिखाई है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

By Anant Narayan Shukla | May 27, 2025 7:42 AM
an image

Suryakumar Yadav Record IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को एक और टी20 मास्टरक्लास के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया. आईपीएल के 69वें पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले के दौरान सूर्या ने अर्धशतकीय पारी से इतिहास रचते हुए लगातार 14वें टी20 मैच में 25 या उससे अधिक रन बनाए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव निरंतरता के पर्याय बन चुके हैं. मुंबई इंडियंस के इस स्टार खिलाड़ी ने इस सीजन हर एक मैच में 25 से अधिक रन बनाए हैं. भारत के टी20 कप्तान ने लगातार 14 मैचों में 25+ स्कोर कर टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड तोड़ा. सूर्या ने इस सीजन धमाकेदार पारी से एमआई के लिए सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ा और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

PBKS के खिलाफ एक बार फिर सूर्या ने मुंबई के लिए एक और अर्धशतक जमाया. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस सीजन में उन्होंने अब तक 640 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में अब तक 29(26), 48(28), 27*(9), 67(43), 28(26), 40(28), 26(15), 68*(30), 40*(19), 54(28), 48*(23), 35(24), 73*(43), 57(39) के स्कोर बनाए हैं. 

IPL का इकलौता रिकॉर्ड अब सूर्या के नाम

पंजाब के खिलाफ मुंबई की पारी की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जिम्मेदारी संभाली और टीम को मजबूती दी. उन्होंने सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक पेनल्टिमेट ओवर में पूरा किया. पारी की आखिरी गेंद पर वह अर्शदीप की यॉर्कर पर चूक गए और 57 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी का अंत हुआ. सूर्या का यह कारनामा आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 25 या उससे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शुभमन गिल (2023) और केन विलियमसन (2018) के नाम था, जिन्होंने 13-13 बार ऐसा किया था.

एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा बार 25+ स्कोर

  • 14* – सूर्यकुमार यादव (2025)
  • 13 – केन विलियमसन (2018)
  • 13 – शुभमन गिल (2023)

मुंबई इंडियंस के भी बड़े रिकॉर्डधारी बने सूर्या 

यह किसी मुंबई इंडियंस बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा रन हैं. सूर्यकुमार अब इकलौते ऐसे MI बल्लेबाज हैं जिनके नाम 600+ रन दो अलग-अलग सीजन में हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2010 में 618 रन बनाए थे. 15 साल बाद यह रिकॉर्ड टूटा और उसे सूर्या ने PBKS के खिलाफ मुकाबले में तोड़ा.

मुंबई के लिए एक सीजन में सबसे ज्‍यादा रन

  • 640 – सूर्यकुमार यादव (2025)
  • 618 – सचिन तेंदुलकर (2010)
  • 605 – सूर्यकुमार यादव (2023)
  • 553 – सचिन तेंदुलकर (2011)
  • 540 – लेंडल सिमंस (2015)

हालांकि पंजाब के खिलाफ अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में ही 187 रन बनाकर मैच जीत लिया. अब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में 30 मई को एलिमिनेटर खेलेगी. 

शुभमन के पास होगा बहुत बड़ा मौका, कुंबले ने बताया रोहित-विराट के न होने पर गिल क्या हासिल कर सकते हैं

ऐसे ही नहीं जीते, रिकी पोंटिंग ने बताए PBKS की सफलता के राज, आगे इस खिलाड़ी के न होने पर जताई चिंता

MI की हार के बाद निराश हार्दिक पांड्या, खुद बताया PBKS ने कहां छीन लिया मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version