वैभव-प्रियांश-क्लासेन का शतक नहीं, ये है IPL 2025 की सबसे बेस्ट पारी, टॉम मूडी ने बताया

IPL 2025 Tom Moody on Jitesh Sharma Innings: आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में पहुंचा दिया. उनकी इस पारी को टॉम मूडी ने आईपीएल की सबसे बेस्ट पारी घोषित किया.

By Anant Narayan Shukla | May 28, 2025 3:03 PM
an image

IPL 2025 Tom Moody on Jitesh Sharma Innings: आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी ने कहा कि मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जितेश शर्मा की असाधारण पारी आईपीएल 2025 की सर्वश्रेष्ठ पारी है. कार्यवाहक कप्तान जितेश ने 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में पहुंचा दिया. जब विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद जितेश क्रीज पर आए, तब आरसीबी को 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों पर 105 रन की जरूरत थी. 

जितेश ने इससे पहले वर्तमान सत्र में कोई अर्धशतक नहीं लगाया था लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण मौके पर आकर्षक पारी खेली. मूडी ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मेरे लिए यह पारी आईपीएल के वर्तमान सत्र की सर्वश्रेष्ठ पारी है. हमने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की कुछ बेहतरीन पारियां देखी हैं, लेकिन यह पारी वाकई उल्लेखनीय है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘परिस्थितियां पूरी तरह से प्रतिकूल थी लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने पूरी चतुराई से बल्लेबाजी की. वह जिस तरह से खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वह इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.’’

जितेश ने ऐसे समय में यह पारी खेली, जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी. अगर आरसीबी यह मुकाबला हार जाती, तो उसे प्लेऑफ में निचले पायदान पर खिसकना पड़ता. हालांकि विराट कोहली (54 रन) और मयंक अग्रवाल (41 रन) ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इससे पहले एलएसजी के लिए ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाकर अपनी निराशाजनक फॉर्म को अलविदा कह दिया. पंत ने 61 गेदों पर 8 छक्के और 11 चौके की मदद से 118 रन बनाए, जिसका बदौलत उनकी टीम 228 रन बनाने में सफल रही. हालांकि जितेश ने आखिरी समय में मैच का रुख बदलते हुए तूफानी पारी खेली और 18.4 ओवर में ही आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 230 रन बनाकर मैच जीता. 

दो क्वालिफायर खेल सकती है आरसीबी

आरसीबी इस जीत के साथ प्लेऑफ के टॉप-2 में है. गुरुवार को वह क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स का सामना करेगी. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिल जाएगा. आरसीबी अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. पहली बार उसने 2009 में, फिर 2011 और 2016 में उसे मौका मिला था. अब देखना होगा कि श्रेयस अय्यर की ताकतवर टीम के सामने आरसीबी कैसा खेल दिखाती है.

भारतीय टीम में हुई इस दिग्गज की वापसी, BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2025 प्लेऑफ के लिए उपलब्ध विदेशी खिलाड़ी, GT, MI, PBKS को झटका, RCB की बल्ले-बल्ले

IPL 2025 Q-1 RCB vs PBKS: अय्यर की रणनीति और आरसीबी की प्रतिभा, कौन-किस पर पड़ेगा भारी? देखें हिसाब-किताब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version