35 गेंदों में शतक बनाकर दर्ज किया भारतीय रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक है और टूर्नामेंट इतिहास में दूसरा सबसे तेज. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था और उन्होंने इस निवेश को पूरी तरह सही साबित कर दिया.
7 मैच, 252 रन और 206.56 का स्ट्राइक रेट
वैभव को आईपीएल 2025 में 7 मुकाबले खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला. वह इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे.
CSK के खिलाफ धमाकेदार पारी और दोस्त से बहस
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला, जिसमें टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में वैभव ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक अंत दिलाया.
मैच के बाद एक मजेदार पल देखने को मिला जब वैभव अपने दोस्त और CSK खिलाड़ी आयुष म्हात्रे से मिले. दोनों अंडर-19 लेवल पर साथ खेल चुके हैं। जब कैमरा उन पर गया, तो दोनों के बीच बैट को लेकर मजेदार बहस हो गई. वैभव ने मजाकिया लहज़े में कहा, “ये (आयुष) अपना भाई है, देगा नहीं. ये मुझसे बैट मांग रहा है बताओ. मेरे से कोई बैट ले पाया है आज तक?” इस पर आयुष बोले, “मुझसे भी कोई नहीं ले पाता.”