दरअसल आरसीबी के तय किए गए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पारी की शुरुआत ही रोमांच से भरपूर रही. ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. लेकिन रजत पाटीदार ने मौके को समझा और तुरंत अपने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास गए. लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने साफ कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है. उन्होंने पांचवें ओवर में जैसे ही भुवनेश्वर कुमार का सामना किया, पहली गेंद पर ही बल्ला घुमाया और गेंद को सीमारेखा के बाहर भेज दिया. भुवी की पहली गेंद पर छक्का जड़कर वैभव ने मैदान पर तूफानी इरादे दिखा दिए.
भुवनेश्वर का चुपचाप बदला
लेकिन 2011 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार दिखा दिया कि वे कोई नौसिखिया गेंदबाज नहीं हैं. उन्होंने वैभव के इरादों को पढ़ लिया था. अगली ही गेंद पर उन्होंने रणनीति बदली और गेंद को थोड़ा फ्लाइट दिया, स्टंप की लाइन में डाला और रूम नहीं दिया. वैभव ने एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन इस बार वो गेंद को समझ नहीं पाए और सीधे क्लीन बोल्ड हो गए. इस मुकाबले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आईपीएल युवा और अनुभव की जंग है. बिल्कुल जियोहॉटस्टार की टैग लाइन जेन बोल्ड बनाम जेन गोल्ड की तरह. वैभव सूर्यवंशी ने अपने आत्मविश्वास से दर्शकों को प्रभावित किया, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि मैदान पर रणनीति और धैर्य से ही जीत मिलती है.
वैभव की पारी और RR vs RCB मैच का हाल
वैभव ने 12 गेंदों में 16 रन बनाए और इस दौरान दो शानदार छक्के भी लगाए. लेकिन जिस अंदाज़ में भुवी ने उन्हें आउट किया, उसने ये दिखा दिया कि आईपीएल सिर्फ युवा टैलेंट की ताकत का मंच नहीं है, बल्कि अनुभव की परख का भी. वैभव का विकेट गिरने तक राजस्थान का स्कोर 4.2 ओवर में 52/1 था.
इससे पहले, RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली (70 रन, 42 गेंद), देवदत्त पडिक्कल (50 रन, 27 गेंद), और जितेश शर्मा (20* रन, 10 गेंद) ने पारी को मजबूत किया. जवाब में राजस्थान की टीम तेज शुरुआत तो कर पाई, लेकिन मिडल ओवर्स में दबाव में आ गई और अंत में 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी और मुकाबले को 11 रन से हार बैठी.
सुयश शर्मा ने टोपी से रोकी बॉल, फिर भी पेनाल्टी नहीं लगी, कैसे बच गई RCB? ये है नियम
18 साल में क्रिस गेल या विराट से जो न हुआ, यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया, बनाया ऐसा रिकॉर्ड
धोनी रचेंगे इतिहास, CSK vs SRH मैच में हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि, रोहित-विराट की लीग में होंगे शामिल