विराट के खिलाफ मैं…, IPL में KKR vs RCB मुकाबले से पहले गरजे वरुण चक्रवर्ती, तैयारियों का किया खुलासा

IPL 2025 की शुरुआत आज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती बनाम विराट कोहली की भिड़ंत सबसे दिलचस्प मिनी-युद्धों में से एक होगी, जिसे लेकर वरुण ने खासा उत्साह जताया है.

By Anant Narayan Shukla | March 22, 2025 12:13 PM
feature

IPL 2025 की शुरुआत एक बड़े मुकाबले से होगी. आज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डंस में पिछली बार की चैंपियन केकेआर और आरसीबी आमने-सामने होंगे. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां से 17 साल पहले इस लीग की शुरुआत हुई थी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सबसे दिलचस्प मिनी-युद्धों में से एक होगा वरुण बनाम विराट का आमना-सामना. आईपीएल 2025 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पहले मुकाबले से पहले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ संभावित भिड़ंत को लेकर उत्साह जाहिर किया. KKR vs RCB

विराट पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन आईपीएल में विराट अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक अंदाज में खेलना चाहेंगे. धमाकेदार मुकाबले से पहले वरुण ने विराट के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साह जाहिर किया.  वरुण ने कहा, “विराट के खिलाफ खेलने को लेकर मैं निश्चित रूप से उत्साहित हूं. उन्होंने मेरे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैं भी उनके खिलाफ अच्छा करना चाहता हूं.” विराट कोहली अब तक वरुण के खिलाफ सात पारियों में संभलकर खेले हैं. उन्होंने 39 गेंदों में 40 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट महज 102 का रहा है. इस दौरान वरुण ने उन्हें एक बार आउट किया, जबकि विराट ने दो चौके और एक छक्का लगाया है. Varun Chakravarthy on Virat Kohli

आईपीएल के लिए नई चुनौतियों को लेकर तैयार हैं वरुण

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तुलना में आईपीएल एक अलग चुनौती पेश करता है. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट झटके थे. उन्होंने इस पर कहा, “आत्मविश्वास बहुत जरूरी है, लेकिन हर नए टूर्नामेंट में भले ही आप पिछला टूर्नामेंट जीत चुके हों, आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होती है. आईपीएल एक अलग खेल है और यह एक अलग स्तर की चुनौती पेश करता है. मुझे अच्छी तरह पता है कि मेरे सामने क्या आने वाला है.”

नई गेंदों पर कर रहे हैं काम

अपनी विविधताओं के लिए मशहूर वरुण इस बार भी अपने खेल में नई चीजें जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, “जब भी मैं घरेलू क्रिकेट खेलता हूं, मैं किसी न किसी नई गेंदबाजी तकनीक पर काम करता हूं.” हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि इस सीजन में वह क्या नया लेकर आएंगे. तकनीक और वीडियो विश्लेषण के दौर में भी अपनी ‘मिस्ट्री’ बनाए रखने को लेकर वरुण ने कहा, “गेंद तीन ही तरीकों से घूम सकती है- बाएं, दाएं या सीधे. यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं किस क्रम में कौन सी गेंद डालूंगा. यही खेल की रणनीतिक सोच है और मैं इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं.”

डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद नई सोच के साथ उतरेंगे

भले ही केकेआर पिछले साल की विजेता टीम है, फिर भी वरुण हर मैच को नए अंदाज में लेने पर जोर देते हैं. उन्होंने कहा, “अगर आप देखेंगे, तो हमारे पास सबसे बड़ी जीत और सबसे बड़ी हार दोनों थीं. यह दिखाता है कि हर मैच अलग होता है. जैसा कि विशेषज्ञ कहते हैं, हर बार इसे एक नए टूर्नामेंट की तरह लेना चाहिए.” इस सीजन के लिए केकेआर ने अपनी टीम को कई अंतरराष्ट्रीय सितारों से मजबूत किया है. इस पर बात करते हुए वरुण ने कहा, “हम इस साल अपने खिताब को बचाने के लिए उतरेंगे. हमारी टीम में बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. हमारे पास क्विंटन डी कॉक जैसे शानदार बल्लेबाज और एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, मोईन अली और रोवमैन पॉवेल जैसे शीर्ष गेंदबाज हैं. यह अंतरराष्ट्रीय कोर हमारे लिए अहम भूमिका निभाएगा.”

एजेंडा चला रहे थे इरफान पठान! IPL 2025 कमेंट्री पैनल से किए गए बाहर, रिपोर्ट में एक्सक्लूसिव खुलासा

KKR vs RCB: बारिश ने बिगाड़ा खेल! अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होंगे IPL के नियम

गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी- IPL 2025 में सबसे नीचे रहेगी RCB, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version