Virat Kohli: ‘हो सकता है विराट कोहली आईपीएल भी न खेलें’, सुनील गावस्कर ने जानें ऐसा क्यों कहा?

Virat Kohli: सुनील गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा, क्या वह खेलेंगे.

By ArbindKumar Mishra | February 27, 2024 11:24 AM
an image

Virat Kohli:टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की वापसी और आईपीएल खेलने को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है. स्टार स्पोर्ट्स स्टार कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हुए सुनील गावस्कर ने आशंका जताई कि यह स्टार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर रह सकता है. मालूम हो विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट शृंखला में नहीं खेल रहे हैं. दरअसन कोहली 15 फरवरी को बेटे के पिता बने.

Virat Kohli: विराट कोहली को लेकर गावस्कर ने दिया मजाकिया जवाब

सुनील गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा, क्या वह खेलेंगे. वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं. शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से विराट कोहली ने लिया था नाम वापस

मालूम हो विराट कोहली को पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह हैदराबाद में खेले गए पहले मैच से पूर्व टीम से हट गए थे. इस स्टार क्रिकेटर और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस महीने के शुरू में अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की थी.

22 मार्च से आईपीएल का हो रहा आगाज

आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा जिसका पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

Also Read: जब ऑटोग्राफ के लिए धोनी के पीछे भागे थे सुनील गावस्कर, लिटिल मास्टर ने सुनाया यादगार किस्सा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version