फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हम नीचे रहना पसंद नहीं करते. हम अच्छा खेलना चाहते थे. हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था. लेकिन अब एक ही रह गया है. शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है. इससे बचा नहीं जा सकता.’’ उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उन्हें पता है और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता ने उनके अभियान को ढर्रे से उतार दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी टीम को ढर्रे पर लाना होगा. हमारे पास अगले साल के लिये मजबूत रणनीति है लिहाजा सभी पहलुओं पर काम किया जायेगा. इस साल शीर्षक्रम से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं पाया.’’ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा ,‘‘ बहुत सारे बल्लेबाजी क्रम अच्छी शुरूआत पर निर्भर करते हैं जो हमें नहीं मिल सकी. हमने टुकड़ों में ही अच्छा खेल दिखाया.’’
तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम में भी उनका चयन हुआ है. फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘उसकी रफ्तार 138-139 के आसपास है. उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लेंथ है और सपाट विकेट पर भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की सीम और स्विंग लेती विकेटों पर वह प्रभावी साबित होगा.’’
राजस्थान बनाम चेन्नई मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए, जिसे रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई की यह कुल 13 मैचों में 10वीं हार है. 2010 के बाद चेन्नई ने दूसरी बार आईपीएल इतिहास में इतने मैच गंवाए हैं. चेन्नई के लिए सीजन में किसी भी खिलाड़ी ने कोई यादगार प्रदर्शन नहीं किया. अब वे अपना अंतिम मैच 25 मई को गुजरात के खिलाफ सम्मान के लिए खेलेंगे.
धोनी के पैर छूने के बाद, कैप्टन कूल के बारे में बोले वैभव सूर्यवंशी, कहा- वो हमारे ही नहीं…
‘वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल है, मैच शिफ्ट करो’, MI vs DC मैच से पहले आई बड़ी डिमांड
बाबर-रिजवान को फिर नहीं मिला मौका, बांग्लादेश के खिलाफ पाक टीम का ऐलान, PCB ने इसको सौंपी कमान