‘जब आप मुश्किल में होते हैं…’, जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इनकी तारीफ में बांधे पुल, फाइनल के लिए भरी हुंकार

IPL 2025 PBKS vs MI: आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस की अर्धशतकीय पारियों से मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया. मुंबई ने 184 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की एकजुटता, मैनेजमेंट और आपसी विश्वास की सराहना की.

By Anant Narayan Shukla | May 27, 2025 6:16 AM
an image

IPL 2025 PBKS vs MI: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI) को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 187 रन बनाए. प्लेऑफ के टॉप 2 की रेस में जीत के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की सामूहिक कोशिश और जीत के जज्बे को सराहा. उन्होंने मैनेजमेंट की प्रशंसा की और टीम के भीतर आपसी विश्वास को अहम बताया.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में श्रेयस अय्यर ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हर खिलाड़ी ने सही समय पर योगदान दिया. हमारी मानसिकता यही रही है कि हालात जैसे भी हों, हमें जीतना ही है. सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को इसका श्रेय जाता है. रिकी पोंटिंग शानदार रहे हैं, और मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं हर खिलाड़ी का विश्वास जीतूं.” (Shreyas Iyer Statement after PBKS win over MI.)

प्रियांश और इंग्लिश का तारीफ में बोले श्रेयस

अय्यर ने चुनौतीपूर्ण समय में टीम के भीतर मजबूत रिश्ते बनाए रखने की अहमियत पर भी जोर दिया और प्रियांश आर्य की शानदार शुरुआत की तारीफ की. उन्होंने टीम की निडर सोच की सराहना की. उन्होंने कहा, “यह विश्वास जीतने से ही होता है और ऐसा हमने मैच जीतकर किया है. मुझे लगता है कि इस रिश्ते को बनाए रखना बेहद जरूरी है. जब आप मुश्किल में होते हैं, तब एक-दूसरे की बुराई करना आसान होता है. प्रियांश आर्य ने जिस अंदाज में उन्होंने शुरुआत की, वह शानदार था. देखने में भी बेहद खूबसूरत लगा और हर खिलाड़ी ने निडर होकर खेला है.”

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, “वे नेट सेशंस में सभी जरूरी पहलुओं पर काम करते हैं, और उसका असर मैदान पर दिखता है. वहीं जोश इंग्लिस को नई गेंद खेलना पसंद है और मैं चाहता था कि वह ज्यादा गेंदें खेले. मुझे पता है कि वह मैच का रुख पलट सकता है, वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है. उम्मीद है कि वह इसी तरह खेलता रहेगा. पिछले कुछ सालों में हमारी अच्छी ट्यूनिंग बन गई है, वह मुझे मैदान पर फैसले लेने देता है और ये सारी चीजें मिलकर शानदार नतीजा दे रही हैं. खुशी है कि सब कुछ अच्छे से चल रहा है.”

क्वालिफायर-1 में खेलेगी पंजाब

मुंबई इंडियंस ने 2013 से अब तक जयपुर में खेले गए छह मुकाबलों में सिर्फ एक बार जीत हासिल की है, जो इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी. हालांकि इस मैच में जीत की बाजी पंजाब के हाथ लगी. इस विन के बाद पंजाब किंग्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और क्वालिफायर-1 खेलेगी, जबकि मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर-1 में खेलना होगा. यह दूसरी बार है जब पंजाब किंग्स आईपीएल में टॉप-2 में पहुंची है. इससे पहले 2014 में टीम ने ऐसा किया था.

MI vs PBKS, IPL 2025: पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, नंबर वन पर कब्जा, प्रियांश-इंग्लिस के सामने सूर्या की चमक फीकी

बेटे ने बहुत पहले डेब्यू कर लिया होता, अगर…, छलका बाप का दर्द, जब इंडियन टीम में मिला मौका

सौरव गांगुली के बड़े भाई-भाभी के साथ बड़ा हादसा, बीच समुंदर पलटी स्पीडबोट, बाल-बाल बची जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version