MS Dhoni on CSK: एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मुकाबले से पहले धोनी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले, जियो हॉटस्टार से बातचीत के दौरान धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं जब तक चाहूँ, CSK के लिए खेल सकता हूँ. यह मेरी फ्रैंचाइजी है… अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूँ, तो वे मुझे घसीट कर ले जाएंगे.” उनके इस बयान ने उनके फैंस को राहत दी और यह साफ कर दिया कि फिलहाल वे संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं.
धोनी के पास इस सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है. उन्हें आईपीएल में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ 19 रन की जरूरत है. वे अभी 4669 बनाकर दूसरे नंबर पर हैं, उनसे ऊपर 4687 रन के साथ सुरेश रैना पहले नंबर पर हैं. हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं यानी नंबर 7 या 8 पर. लेकिन धोनी का असर सिर्फ उनकी बल्लेबाजी तक सीमित नहीं रहता, उनकी उपस्थिति से CSK के ड्रेसिंग रूम का आत्मविश्वास बढ़ता है.
धोनी की फिटनेस और क्रिकेटिंग माइंडसेट नए खिलाड़ियों को लगातार प्रेरित कर रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं और कभी-कभी वे गेंद को अच्छी तरह से हिट करने में संघर्ष करते हैं, लेकिन धोनी जिस तरह से अब भी गेंद को हिट कर रहे हैं, वह हम सभी को प्रेरित करता है, जिसमें मैं भी शामिल हूँ. वे 43 साल की उम्र में भी गजब की फिटनेस बरकरार रखे हुए हैं. उनके टीम में होने से ही बड़ा फर्क पड़ता है.
धोनी और CSK का रिश्ता बेहद खास रहा है. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 14 सीजन खेले हैं, जिनमें से 10 बार टीम फाइनल में पहुंची और 5 बार चैंपियन बनी है. 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में उन्होंने CSK को खिताब जिताया. CSK ने उनकी कप्तानी में 12 बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया, जिससे वे आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से एक बन गई.
अब जब धोनी एक और सीजन खेलने के लिए तैयार हैं, तो उनका संदेश साफ है कि वह अपनी शर्तों पर ही खेल को अलविदा कहेंगे. फिलहाल, ‘थाला’ के धीमे होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं और उनके फैंस के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है. थाला का सामना आज हिटमैन की टीम से होना है. आईपीएल के एल क्लासिको मैच में मुंबई और सीएसके आज 23 मार्च को शाम 7.30 बजे आमने सामने होंगी.
कीवी संगत का असर! बाउंड्री पर खुशदिल शाह की छलांग, सुपरमैन कैच पर बल्लेबाज भी हैरान, देखें Video
LSG में आया नया मेहमान, मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड
विराट कोहली को इग्नोर कर आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, ओपनिंग सेरेमनी में ये कैसा ब्लंडर, देखें Video