Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरते सितारे के रूप में पहचान बनाने वाले जायसवाल अब मुंबई छोड़कर गोवा की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. अंडर-19 क्रिकेट से लेकर रणजी ट्रॉफी तक, मुंबई की ओर से शानदार खेल दिखाने वाले इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को एक ईमेल लिखकर अपनी क्रिकेट राज्य टीम बदलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मांगा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते यह फैसला लिया है. जायसवाल से पहले अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी मुंबई छोड़कर गोवा की टीम में शामिल हो चुके हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार MCA के एक सूत्र ने बताया कि “उन्होंने NOC मांगा है और गोवा जाने का कारण व्यक्तिगत बताया है.” इसके लिए जायसवाल ने अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है. यशस्वी जायसवाल हाल ही में 2024-25 रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनका प्रदर्शन औसत रहा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में रेड-बॉल मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है, जिससे टीम इंडिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी अपने-अपने राज्य के लिए खेले. हालांकि, अब अगले सत्र से जायसवाल गोवा की जर्सी में खेलते दिखेंगे.
क्या गोवा में नया अध्याय उनके करियर को देगा नया मोड़?
मुंबई से क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले जायसवाल ने पहली बार सुर्खियां तब बटोरीं जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा था. उनके घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें दो साल पहले भारतीय टीम में जगह दिलाई और तब से उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, पांच टेस्ट मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. उनके आक्रामक अंदाज और तकनीकी दक्षता ने उन्हें भारतीय टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है.
इस सीरीजस के बाद यशस्वी जायसवाल ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला था, जब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को निर्देश दिया था कि अगर वे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया, जहां वह 4 और 26 रन ही बना सके. इस साल की शुरुआत में, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन वह गैर-यात्रा करने वाले विकल्पों की सूची में शामिल थे. इसके बावजूद, 17 फरवरी को रणजी सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ मुंबई की टीम में वापसी के बावजूद, उन्होंने टखने में दर्द का हवाला देते हुए आखिरी समय पर मैच से बाहर रहने का फैसला किया.
आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पा रहे जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का पिछला घरेलू और आईपीएल सीजन औसत रहा, हालांकि, अब नए राज्य के लिए खेलने का फैसला उनके करियर में नया मोड़ ला सकता है. 2024 आईपीएल में उन्होंने 31.07 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे, लेकिन केवल एक शतक और एक अर्धशतक ही लगा सके. वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी जायसवाल की शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले गए शुरुआती तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए और टीम को भी खास सफलता नहीं मिली. तीन पारियों में वह 1, 29 और 4 रन ही बना सके. उनका औसत 11.33 और स्ट्राइक रेट 106.25 रहा, जो उनके पिछले प्रदर्शन की तुलना में काफी कम है.
टीम इंडिया को लेकर चिंता में हैं वसीम जाफर, गिनाए तीन कारण, रोहित-विराट की बैटिंग का दिया हवाला
एक हार और संजीव गोएनका फिर बरस पड़े! ऋषभ पंत की लगी क्लास, सोशल मीडिया ने मालिक को सुनाया
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रचा वनडे क्रिकेट का नया इतिहास, 12वें नंबर पर उतरकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड