लियाम मैकार्थी ने 4 ओवर में 81 रन दिए. यह किसी भी गेंदबाज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में दिया गया सबसे ज्यादा रन हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. मैकार्थी ने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जनवरी 2007 में अपने डेब्यू टी20 मैच में 4 ओवर में 64 रन 1 विकेट हासिल किया था. मैकार्थी के 4 ओवर में 11 चौके और पांच छक्के लगे. मैच के 5वें ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने उन्हें गेंद थमाई, जिसमें लियाम ने 21 रन दे दिए. बदलाव की उम्मीद में उन्हें 9वें ओवर में फिर लाया गया, लेकिन इस बार और भी खराब प्रदर्शन करते हुए 24 रन दे बैठे.
चार ओवर में ऐसे लुटाए रन
23 साल के राइट-आर्म मीडियम पेसर मैकार्थी को पहले से ही खराब शुरुआत के बाद जब उन्हें 14वें ओवर में दोबारा मौका मिला, तब भी उन्होंने 18 रन दे डाले. इसके बाद 18वां ओवर उनका अंतिम ओवर साबित हुआ, जिसमें उन्होंने फिर 18 रन लुटाए. इस तरह उन्होंने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल डाल दिया, और अपने डेब्यू को एक बेहद खराब याद के रूप में दर्ज करवा लिया. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे महंगा स्पेल गाम्बिया के तेज गेंदबाज मूसा जोबार्टेह के नाम दर्ज है. उन्होंने 23 अक्टूबर 2024 को नैरोबी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चार ओवर में 93 रन लुटाए थे. अब दूसरे नंबर पर मैकार्थी का नाम है.
T20I में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले 5 गेंदबाज
मूसा जोबार्टेह – 93 – गाम्बिया vs जिम्बाब्वे
लियाम मैकार्थी – 81 रन- आयरलैंड vs वेस्टइंडीज
कसुन राजिथा – 75 रन – श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया
क्रिस सोल – 72 रन – स्कॉटलैंड vs न्यूजीलैंड
तुन्हान तुरान – 70 रन – तुर्की vs चेक रिपब्लिक
वेस्टइंडीज ने T20I में बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 रन बनाए. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इससे पहले उन्होंने 258/5 रन साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे.
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी. पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी. इस तरह वेस्टइंडीज ने 62 रन से मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज का शानदार समापन किया.
BCCI ने जनवरी से नहीं किया भुगतान, अब दैनिक भत्ते में की कटौती, नई ट्रैवेल पॉलिसी में मिलेंगे इतने रुपये
फादर्स डे पर विराट ने साझा की पिता की सीख, तो बेटी वामिका ने भी पापा के लिए कही ये बात
विरासत बचाने के लिए सचिन तेंदुलकर की बड़ी पहल, IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए उठाया ये बड़ा कदम