इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि दुनिया भर में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों के कारण क्रिकेट अधिक दोस्ताना हो गया है और लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और मेजबान टीम के बीच चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा खेल के लिए अच्छी है. ट्रेस्कोथिक ने रविवार को चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धी बने रहने से निश्चित रूप से स्थिति में मदद मिलती है. इससे श्रृंखला का माहौल अच्छा बनता है. पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना हो गया है क्योंकि खिलाड़ी दुनिया भर में फ्रैंचाइजी टूर्नामेंटों में एक साथ खेलते हैं. कभी-कभी खेल में कुछ नया करना अच्छा होता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमें खेल को लेकर जुनूनी हैं और उनके बीच माहौल गर्म होना स्वाभाविक है. लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि एक सीमा है जिसे आप पार नहीं कर सकते और इसलिए सीरीज का माहौल अच्छा बना हुआ है.’’ मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज और बेन डकेट के बीच भी विवाद हो गया, इस पर आईसीसी ने उन पर जुर्माना भी ठोक दिया. दिन के अंत तक आते-आते इंग्लैंड ने दबाव बनाने की रणनीति अपनाई और भारतीय खिलाड़ियों पर धुआंधार स्लेजिंग चालू कर दी.
किसी भी तरफ जा सकता है नतीजा
टेस्ट क्रिकेट और इसका रोमांच इसी के लिए जाना जाता है. मैच का आखिरी दिन, एक आसान-सा लगता लक्ष्य, घूमती गेंद, दर्शकों का शोर और क्रिकेटरों पर पड़ने वाला असीमित दबाव. भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की बात करें, तो पहली पारी में दोनों टीमों ने 387 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड को 192 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया के इनफॉर्म शीर्ष क्रम के लिए यह एक आसान-सा लक्ष्य लग रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने लॉर्ड्स की ढलान वाली पिच पर धमाका करते हुए 58 रन पर ही भारत के 4 विकेट झटक दिए. लॉर्ड्स में भारत को जीत के लिए 135 रन की दरकार है और उसके 6 विकेट शेष हैं. केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं और टीम इंडिया को उनसे पहली पारी में लगाए शतक की तरह एक और सेंचुरी की दरकार होगी.
मोहम्मद सिराज से ICC हुआ नाराज, लगा दिया तगड़ा फाइन, लॉर्ड्स में किया ये अपराध
संजीव गोएनका ने जिस 21 करोड़ी खिलाड़ी को नहीं बनाया कैप्टन, उसी ने 2025 में मुंबई इंडियंस को बनाया चैंपियन
110 सालों के क्रिकेट इतिहास का ‘बादशाह बॉलर’, बुमराह से भी बड़ा बना ये गेंदबाज