मेहनत का पैसा भी डकार गया पाकिस्तान, PCB पर अब कोच ने ठोका मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

PCB- Jason Gillespie Payment Row: पाकिस्तान और उसके पूर्व कोच जैसन गिलेस्पी के बीच का विवाद अब कानूनी मोड़ ले चुका है. गिलेस्पी ने बकाया वेतन और बोनस को लेकर PCB पर भुगतान न करने का आरोप लगाया है. PCB ने आरोपों से इनकार किया है, लेकिन गिलेस्पी अब इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की तैयारी में हैं.

By Anant Narayan Shukla | April 23, 2025 9:17 AM
an image

PCB- Jason Gillespie Payment Row: पाकिस्तान और उसके कोच का विवाद, हटने के बाद भी नहीं थम रहा है. पहले गैरी कस्टर्न और उसके बाद जैसन गिलेस्पी के साथ मामला गर्माया. हालांकि गिलेस्पी ने विवाद के बाद पिछले साल पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले इस्तीफा दे दिया था. लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान ही ठहरा, उसने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और कोच के बकाया पैसे का भुगतान नहीं किया. गिलेस्पी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान मीडिया को दिए इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा कि PCB ने अब तक उनका कुछ भुगतान नहीं किया है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वे इस पर आवश्यक कार्यवाही कर चुके हैं, लेकिन अब सूचना आ रही है कि गिलेस्पी अपने वित्तीय मामले में कानूनी प्रक्रिया की ओर बढ़ रहे हैं. 

अप्रैल 2024 में PCB ने गिलेस्पी और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को क्रमशः रेड बॉल और व्हाइट बॉल टीम का हेड कोच नियुक्त किया था, दोनों के दो साल के अनुबंध थे. जेसन गिलेस्पी दिसंबर 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रेड-बॉल हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद पद से हटे थे, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. पाकिस्तान की ट्रिब्यून समाचार वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, गिलेस्पी का कहना है कि PCB ने न केवल उनका वेतन, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत पर मिलने वाला बोनस भी नहीं दिया.

गिलेस्पी ने यह मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास भी भेजा है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ICC को इस विवाद में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार है या नहीं. PCB ने पाकिस्तान क्रिकेट में नए युग की शुरुआत का वादा किया था, लेकिन छह महीने के भीतर ही दोनों को इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि PCB ने उन्हें दी गई कई अहम शक्तियां वापस ले ली थीं, जिनमें चयन समिति में उनकी भूमिका भी शामिल थी. यह पहली बार है जब दोनों कोचों ने PCB के साथ वित्तीय मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात की है.

कथित तौर पर उनके इस्तीफे से महीनों पहले ही रिश्ते में दरार आ गई थी. अक्टूबर 2024 में, गिलेस्पी को चयन पैनल से हटा दिया गया और कहा गया कि उनकी भूमिका को “मैच के दिन रणनीतिकार” तक सीमित कर दिया गया है. उन्हें नवंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान के कोच के रूप में नहीं चुना गया था, उनकी जगह आकिब जावेद को अंतरिम कोच बनाया गया था. इस विवाद के बाद पहली बार गिलेस्पी ने लिखा, “मैं अब भी PCB से कुछ भुगतान का इंतजार कर रहा हूं.” एक अन्य स्टोरी में उन्होंने कहा, “गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना दिखाया गया था, लेकिन एक मैच हारने के बाद सबकुछ बदल गया.” हालांकि, PCB ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने पूर्व हेड कोच द्वारा बकाया भुगतान को लेकर लगाए गए दावों को पूरी तरह खारिज करता है.” बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, “पूर्व कोच ने अनुबंध की स्पष्ट शर्तों का उल्लंघन करते हुए बिना चार महीने का नोटिस दिए पद छोड़ दिया. अनुबंध में यह शर्त दोनों पक्षों के लिए समान रूप से लागू थी और कोच इस बात से पूरी तरह अवगत थे.” हालांकि बोर्ड ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह मुआवजा मांगेगा या नहीं, अधिकारियों ने संकेत दिया है कि कानूनी विकल्प खुले हैं. पीसीबी अधिकारियों का कहना है कि गिलेस्पी को कोई बकाया भुगतान नहीं दिया जाना है.

शानदार कप्तानी, LSG को हराने की रणनीति, अक्षर पटेल ने सब कर दिया बयां, बस इससे हैं परेशान…

केएल राहुल ने बनाया IPL का महारिकॉर्ड, विराट और वार्नर को पीछे कर मचाया तहलका

LSG मालिक पर निशाना! धुआंधार पारी के बाद केएल राहुल का पोस्ट, आंधी की तरह वायरल हुआ कमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version