जब बुमराह ने दूसरे नई गेंद से केवल एक ओवर फेंकने के बाद दूसरा स्पेल नहीं डाला, तब उनके फिट होने को लेकर संदेह शुरू हो गया. बुमराह मैदान से टी ब्रेक से पहले ही मैदान से बाहर जा चुके थे. और जब वे लौटे तब उन्हें बॉलिंग करने के लिए और भी 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. कमेंट्री के दौरान ही पता चला कि बुमराह इलाज के लिए मैदान छोड़ चुके हैं, जिसके बाद चिंताएं और बढ़ गईं. जैसे-जैसे ओवर बीतते गए और जो रूट व इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने नई गेंद को बेअसर करना शुरू किया, बुमराह की अनुपस्थिति खलने लगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह सीढ़ियाँ चढ़ते वक्त टखना मुड़ने के कारण पहले दो सत्रों में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे. बुमराह बाउंड्री के बाहर अपने साथियों के पास बैठा दिखाई दिए, उनके चेहरे पर हल्का दर्द साफ नजर आ रहा था. अगले ओवर की शुरुआत में बुमराह को बाउंड्री के पास फील्डिंग करते देखा गया, लेकिन वे असहज नजर आए. उनके हावभाव से साफ था कि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, “यह अच्छी बात है कि बुमराह फिर से मैदान में हैं, लेकिन यह भी बुरा संकेत है कि वे मैदान से बाहर गए थे. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वे थोड़ा दर्द में हैं. वे बिल्कुल सहज नहीं दिख रहे, बार-बार अपने बाएं टखने को देख रहे हैं. भारत की किस्मत के लिए यही अच्छा होगा कि वह जल्द ही गेंदबाजी के लिए लौट सकें. वह कुछ ओवरों से बाहर हैं. उन्हें शायद और 10-12 मिनट इंतजार करना पड़ेगा, इससे पहले कि वह फिर से गेंदबाजी कर सकें.”
बुमराह को इस सीरीज में तीन टेस्ट के लिए चुना गया था. मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह समेत भारतीय गेंदबाजों की औसत गति में गिरावट दिख रही है, जिससे थकावट के संकेत साफ हैं. मैच के स्कोर की बात करें, तो भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम के पास अब 186 रन की लीड है, अगर वे 225 रन की भी लीड लेते हैं, तो भारत के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-
मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास बना गए जो रूट, 150 रनों की पारी में बनाए ये 10 रिकॉर्ड्स
टिम डेविड का बवंडर; 17 गेंद में कूटे 90 रन, रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को फिर रौंदा
उधर जो रूट तोड़ रहे थे पोंटिंग का रिकॉर्ड, इधर कमेंट्री कर रहे थे ‘पंटर’, सुनें कैसा रहा उनका रिएक्शन