Home Sports Cricket केविन पीटरसन ने फिर दिखाया भारत के प्रति प्यार, इस पंजाबी गाने पर थिरकते नजर आए

केविन पीटरसन ने फिर दिखाया भारत के प्रति प्यार, इस पंजाबी गाने पर थिरकते नजर आए

0
केविन पीटरसन ने फिर दिखाया भारत के प्रति प्यार, इस पंजाबी गाने पर थिरकते नजर आए

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का भारत के प्रति प्यार किसी से छुपा हुआ नहीं है. चाहे वो ट्वीट के जरिए अपना प्यार दिखाना हो या फिर भारतीय खिलाड़ियों से दोस्ती का हो. लेकिन इस बार उन्होंने प्यार दिखाने के लिए बिल्कुल अलग तरीका अपनाया है. जी हां वो एक पंजाबी गाना पर जम कर थिरकते नजर आए हैं. जिसका बोल ‘तुनक तुनक तुन तू तारा रा…’ है. जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, आपको बता दें इस गाने को दिलेर मेहंदी ने गाया है.

बता दें ये केपी का पहला मौका नहीं है जब वो भारत के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है. इससे पहले जब प्रधान मंत्री ने पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी तब भी उन्होंने अपने ट्वीट हिन्दी में लिख कर भारतीयों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था कि सुनने में आया है कि आप की अवस्था भी हमारी तरह है, पीएम मोदी ने 21 दिनों का पूरा देश लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. मेरा अनुरोध है कि आप इस निर्देश का पालन करें. हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर निकलेंगे.

कृपा कर के अपने घर में रहें और सुरक्षित रहे. इस ट्वीट को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया गया था. लोगों ने इस ट्वीट के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया था. गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर भी इसी तरह से भारतीय फिल्मों के डायलॉग बोलते नजर आए थे, उस वीडियो में वो एक तेलगु फिल्म का डायलॉग बोल रहे थे. उनके इस डायलॉग को सुनकर फिल्म डायरेक्टर भी उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे गए थे.

जिसके जवाब में डेविड वॉर्नर ने शुक्रिया कहा था. उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से अभी खेल की सारी गतिविधियां बंद है, और क्रिके़टर अभी इस वजह से सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय हैं. पीटरसन इस दरम्यान भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी बात करते नजर आए थे. इस दौरान वो कई दिलचस्प किस्से शेयर करते नजर आए थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version