सिराज आउट हुए तो कैसा महसूस हुआ? किंग चार्ल्स III ने कुरेदा शुभमन गिल का दर्द, कैप्टन ने दिया ये जवाब

King Charles III on Mohammed Siraj Wicket: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हार मिली, जहां मोहम्मद सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए. मैच के बाद भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने इंग्लैंड के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. किंग चार्ल्स ने सिराज के आउट को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और इस पर कप्तान शुभमन गिल से बातचीत की.

By Anant Narayan Shukla | July 16, 2025 8:35 AM
an image

King Charles III on Mohammed Siraj Wicket: भारत को सोमवार को लॉर्ड्स मैदान पर श्रृंखला के रोमांचक तीसरे टेस्ट मैच में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे कि शोएब बशीर की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद धीरे से विकेट से टकराई और फिर गिल्लियां गिर गयी. मैच के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के राजघराने के प्रमुख से मुलाकात की. इस दौरान महिला और पुरुष टीम इंडिया साथ ही थी. किंग चार्ल्स तृतीय ने मंगलवार को क्लेरेंस हाउस के बगीचे में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों से मुलाकात के दौरान मोहम्मद सिराज के आउट होने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया, लेकिन इसके बारे में भारतीय कप्तान शुभमन गिल से पूछे बिना नहीं रह सके. 

ब्रिटेन के 76 वर्षीय महाराजा ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ इस खेल को लेकर काफी समय तक चर्चा की. गिल ने उनसे टीम की मुलाकात को अद्भुत करार दिया. गिल ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘यह अद्भुत था. मुझे लगता है कि वह (किंग चार्ल्स) बहुत दयालु और उदार हैं. हमारी उन से बहुत अच्छी बातचीत हुई.’’ गिल ने कहा, ‘‘उन्होंने (किंग चार्ल्स) हमें बताया कि हमारे आखिरी बल्लेबाज के आउट होने का तरीका काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद लुढ़कती हुई विकेट पर लग गई.  वह हमसे बस पूछ रहे थे, ‘उसके बाद आपको कैसा महसूस हुआ?’ और हमने उन्हें बताया कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था. उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमें किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा.’’

गिल ने इस मौके पर कहा कि भारतीय टीम जब भी इंग्लैंड में खेलती है, उसे प्रवासियों भारतीय से जबरदस्त समर्थन मिलता है. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम इस मामले में भाग्यशाली हैं कि हम जहां भी जाते हैं हमें हमेशा अच्छा समर्थन मिलता है. यहां भी ऐसा ही रहा है.  मुझे हालांकि लगता है कि पहले कुछ दिनों में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के समर्थक अधिक थे, लेकिन मैच के आखिरी तीन दिनों में हमें दर्शकों से काफी अच्छा समर्थन मिला.’’

गिल का मानना है कि पहले तीन मैचों में क्रिकेट की गुणवत्ता ने लोगों की दिलचस्पी टेस्ट क्रिकेट में बढ़ा दी है. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों टीमों ने बहुत जुनून दिखाया. हमने बहुत गर्व के साथ खेला. हमने मानसिक और शारीरिक रूप से अपना सब कुछ दिया. कोई टेस्ट मैच पांचवें दिन के आखिरी सत्र तक चलता है और आप उसे 20 (22) रन से हार जाते हैं, तो निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट असली विजेता होगा.’’

महिला टीम से मुलाकात पर बोलीं कप्तान

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात को लेकर अपनी टीम के उत्साह को व्यक्त किया. हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘यह वास्तव में एक बहुत अच्छा अनुभव था. हम पहले भी कई बार इंग्लैंड आये है लेकिन उनसे मुलाकात का यह पहला अवसर है. वह बहुत मिलनसार है. उन्होंने हमसे हमारी यात्रा के बारे में पूछा.’’

यह कार्यक्रम ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था, जो किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा दक्षिण एशिया में गरीबी, असमानता और अन्याय से निपटने के लिए स्थापित एक परोपकार है. ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक हितन मेहता ने कहा, ‘‘ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की शुरुआत 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच से हुई थी, जिसे चार्ल्स तृतीय (तब वे प्रिंस ऑफ वेल्स थे) ने आयोजित करने में मदद की थी. ऐसे में आज क्लेरेंस हाउस में इस कार्यक्रम का आयोजन होना दिल को छूने वाला है.’’ भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी और उप उच्चायुक्त सुजीत घोष के साथ कांग्रेस राज्यसभा सांसद एवं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तथा सचिव देवजीत सैकिया इस दौरान वहां मौजूद थे. 

दोनों टीमें अपने मैचों के लिए हुईं रवाना

पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने चौथे टेस्ट से पहले मैनचेस्टर के लिए रवाना हो गई. पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जायेगा. भारतीय पुरुष टीम इश सीरीज में 1-2 से पीछे हैं. वहीं महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-2 से जीतने के बाद बुधवार को अपने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती एकदिवसीय मुकाबले के लिए साउथम्प्टन लौट गई.

LSG के मालिक संजीव गोएनका की टीम में शामिल हुए जेम्स एंडरसन, लीग में इसी साल खेलेंगे टूर्नामेंट

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, लारा, विवियन रिचर्ड्स और क्लाइव लॉयड हुए शामिल

सचिन-एरा के बाद संघर्ष कर रही टीम इंडिया, चेज करते हुए भयानक है रिकॉर्ड, जीते हैं सिर्फ दो मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version